आज प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे। शाम सवा 7 बजे उनके साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल के नवनियुक्त मंत्री भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। मोदी कैबिनेट में मंत्री पद के लिए चयनित पंजाब के एक भाजपा नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें नेताजी मंत्री पद के लिए फोन आने के बाद पीएम आवास पर तय बैठक के लिए वहां जा रहे थे। इसबीच अचानक वे कार से निकले और पीएम आवास की तरफ दौड़ने लगे। नेताजी के इस वायरल वीडियो पर लोग काफी चुटकी ले रहे हैं।
रवनीत सिंह बिट्टू का वीडियो वायरल
दरअसल ये वीडियो चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये पूर्व सांसद रवनीत सिंह बिट्टू की है। हुआ यूं कि लुधियाना से चुनाव हारने के बावजूद उन्हें पीएमओ से मंत्री बनने और पीएम आवास की बैठक में शामिल होने के लिए फोन पर बुलावा आया। रवनीत बिट्टू जब पीएम आवास जा रहे थे तो रास्ते में उनकी गाड़ी ट्रैफिक में फंस गई। फिर क्या था, तय समय पर पहुंचने के लिए बिट्टू ने कार से निकलकर दौड लगा दी।
प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे में भिड़ंत
इधर मोदी सरकार में मंत्री बनने के लिए एनसीपी के अजित पवार गुट में जबर्दस्त झगड़ा होने की खबर है। इसी चक्कर में आज पार्टी के कोटे से कोई भी सांसद मंत्री पद की शपथ नहीं ले पाएगा। दरअसल, अजित गुट के एकमात्र लोकसभा सांसद सुनील तटकरे चाहते हैं कि लोकसभा सदस्य ही मंत्री बनें। वहीं दिल्ली की राजनीति में सक्रिय पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल भी मंत्री बनने के इच्छुक हैं। वह पहले भी केंद्र में मंत्री पद संभाल चुके हैं। दोनों के बीच का विवाद नहीं सुलझा है। नतीजा यह कि अजित गुट अब तक कोई नाम मंत्री पद के लिए नहीं दिया जा सका है।