आज शाम सवा 7 बजे प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार देश की कमान संभालेंगे। उनके साथ उनकी कैबिनेट भी शपथ लेगी। इसे लेकर नवनियुक्त मंत्रियों को पीएमओ से कल रात में ही फोन आ चुका है। आज रविवार की सुबह शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने आवास पर इन नवनियुक्त संभावित मंत्रियों के साथ अपने आवास पर बैठक कर रहे हैं। मंत्रियों की लिस्ट को लेकर भी अब सबकुछ सामने आ गया है। इसके अनुसार राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जयंत चौधरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, ललन सिंह जैसे प्रमुख नामों को कैबिनेट मंत्रालय में जगह दी गई है। इसके अलावा जीतनराम मांझी, अनुप्रिया पटेल, चिराग पासवान को भी फोन आ चुका है।सूत्रों के मुताबिक सुदेश महतो, एचडी कुमार स्वामी, राम मोहन नायडू और पी चंद्रशेखर को कॉल गई है। यहां देखें पूरी लिस्ट
भाजपा से ये प्रमुख नेता बन रहे केंद्रीय मंत्री
भारतीय जनता पार्टी से अग्रलिखित नेताओं को मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है। इनके पास पीएमओ से कॉल किया गया और अब वे पीएम आवास की बैठक में शामिल हैं। ये प्रमुख नाम हैं—नितिन गडगरी, राजनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारमण, पियुष गोयल, जेपी नड्डा, जितेंद्र सिंह, रवनित सिंह बिट्टू, किरण रिजिजू, अन्नामलाई, नित्यानन्द राय, मनसुख मांडविया, प्रह्लाद जोशी, शिवराज सिंह चौहान,गिरिराज सिंह।
टीडीपी—जदयू और बाकी एनडीए से इन्हें मौका
टीडीपी — राम मोहन नायडू
जेडीयू — ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर
एलजेपी— चिराग पासवान
हम पार्टी— जीतनराम मांझी
आरएलडी—जयंत चौधरी
अपना दल—अनुप्रिया पटेल
आजसू पार्टी—सुदेश महतो
जेडीएस—एचडी कुमार स्वामी
शिवसेना शिंदे गुट से एक नेता
रामदास अठावले