एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद जहां पीएम मोदी वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी का आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे, वहीं भाजपा अध्यक्ष नड्डा के नेतृत्व में गठबंधन डेलिगेशन ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया। एनडीए की तरफ से अमित शाह, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे सभी राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे और इन नेताओं ने उन्हें सरकार बनाने का समर्थन पत्र सौंपा।
जानकारी के अनुसार अब पीएम मोदी रविवार 9 जून की शाम छह बजे अपने पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के लॉन में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गईं हैं। पीएम मोदी के साथ कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। गठबंधन के सहयोगी दलों को भी इसमें पर्याप्त जगह मिलने की खबर है।