नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास में आज बुधवार दोपहर बाद NDA की बैठक शुरू हो गई है। इसमें नई सरकार के गठन और उसकी रूपरेखा पर फैसला होगा। बैठक में जदयू नेता नीतीश कुमार और टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नयडू भी शामिल हैं। इनके अलावा पीएम हाउस में शिवसेना, एलजेपी, जेडीएस, आरएलडी, जनसेना, यूपीपीएल, हम, जेडपीएम, एसकेएम, अपना दल, एजीपी, एजेएसयू, एनसीपी अजीत के नेता भी बैठक में मौजूद हैं।
NDA की बैठक के बाद राष्ट्रपति भवन जायेंगे
सूत्रों के हवाले से खबर बाहर आई है कि इस अहम बैठक के बाद NDA नेता राष्ट्रपति भवन जाकर अपने दल का समर्थन पत्र महामहिम को सौंपेंगे। साथ ही आज ही केंद्र में नई एनडीए सरकार के गठन का दावा भी पेश किया जाएगा। खबर है कि पीएम हाउस में मीटिंग समाप्त होने के बाद NDA के घटक दल के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राष्ट्रपति से मिलने जायेंगे। BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, चंद्रबाबू नायडू, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे , चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल और प्रफुल्ल पटेल राष्ट्रपति भवन जायेंगे और पीएम मोदी की सरकार को समर्थन वाला पत्र सौंपेंगे।
आज ही सरकार बनाने का दावा पेश
इसबीच खबर है कि नई सरकार के गठन से पहले एनडीए में शामिल सियासी पार्टियों ने मंत्रालय को लेकर दावेदारी तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 4 मंत्री पद मांगे हैं। वहीं चिराग पासवान ने दो, जीतनराम मांझी ने एक और टीडीपी ने भी चार मंत्रालय की मांग रख दी है।