कल की मतगणना से पहले आज सोमवार को एनडीए में सियासी हलचल बढ़ गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने करीब आधे घंटे तक बातचीत की। इस संबंध में आधिकारिक बयान तो नहीं आया है लेकिन सूत्रों ने बताया कि नीतीश ने प्रधानमंत्री संग बिहार में एनडीए के लिए और क्या बेहतर किया जा सकता है, इसपर चर्चा की। दोनों नेता बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर अभी से सक्रिय होने के एजेंडे पर सहमत हैं। यह भी कहा जा रहा कि नीतीश अपनी सेहत को लेकर भी प्रधानमंत्री के सामने कोई नया रणनीतिक रोडमैप रख सकते हैं। आज शाम 4 बजे नीतीश कुमार गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे।
जेपी नड्डा के घर बीजेपी की मेगा मीटिंग
एग्जिट पोल आने के बाद आज दिल्ली में भाजपा खेमे में भी काफी हलचल है। दिल्ली में आज नड्डा के घर मेगा मीटिंग हो रही है। इस मेगा मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद हैं। इसमें पीयूष गोयल, संगठन मंत्री बीएल संतोष, सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव, मनसुख मंडविया, बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुग भी मौजूद हैं। बैठक में चुनाव परिणाम आने से पहले सीटों को लेकर मंथन किया जाएगा। इसमें कल नतीजों के बाद किस तरह से जीत का जश्न मनाया जाएगा, इस पर भी चर्चा हुई।