PM मोदी 400 पार के लक्ष्य के करीब
लोकसभा चुनाव के सातों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। मतदान की समाप्ति के बाद जारी एक्जिट पोल के नतीजों में एक बार फिर एनडीए की सुनामी का अनुमान लगाया गया है। विभिन्न एजेंसियों द्वारा किये गए लगभग सभी चुनाव बाद के सर्वेक्षणों में प्रधानमंत्री मोदी को प्रचंड बहुमत के साथ ही उनके गठबंधन एनडीए को 400 पार के लक्ष्य के बेहद करीब जाता बताया गया है। जहां बिहार में एनडीए दो—तीन सीटों के नुकसान के साथ पिछली बार के 39 सीटों के मुकाबले इस बार 35 से 38 सीटें जीतती प्रतीत हो रही, वहीं यूपी में उसे पिछली बार से 5 से 7 सीटों का फायदा मिलता दिख रहा है और फायरब्रांड योगी के राज्य में उसका आंकड़ा पिछली बार की 63 सीटों से बढ़कर 68—69 सीटों पर ठहर रहा है।
लालू की बेटियों समेत बिहार की सभी सीटों का अनुमान
बात बिहार की करें तो यहां भी एनडीए ने जितना कहा जा रहा था, उससे कहीं अच्छा परफॉर्म किया। बिहार की सबसे हॉट सीट काराकाट समेत जहानाबाद को छोड़कर बाकी सीटों पर एनडीए को जीतता बताया गया है। इसके अलावा वाल्मिीकी नगर, प़ चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, उजियारपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज, सारण, हाजीपुर, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, औरंगाबाद, गया, जमुई आदि सभी सीटों से जितने भी एजेंसियों के एक्जिट पोल नतीजे बताए गए हैं उनमें एनडीए को जीत मिल रही है। बिहार में जहां एनडीए लूज कर रहा वे सीटें हैं—जहानाबाद और किशनगंज। खास बात ये कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की दोनों बेटियों की हार की बात सभी एक्जिट पोल में सामने आई है।
दक्षिण भारत में एनडीए की अच्छी बैटिंग, बंगाल में कमाल
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एनडीए ने साउथ में भी अच्छी बैटिंग की है और तमिलनाडु तथा केरल में भाजपा अपना खाता खोलने के साथ ही कम से कम 7 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। कर्नाटक में भाजपा की एकतरफा जीत तो तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भी सभी जगह एनडीए काफी अच्छा प्रदर्शन करती दिख रही है। बात उड़ीसा और बंगाल की करें तो भाजपा को दोनों ही राज्यों में भारी फायदा हो रहा।बंगाल में भाजपा 22 से 28 सीटें और उड़ीसा में 12 से 14 सीटें गेन करती दिख रही। साथ ही एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ गठबंधन NDA के तमिलनाडु और केरल में अपना खाता खोलने और कर्नाटक में फिर से एकतरफा जीत हासिल करने का अनुमान जताया गया है।
इन राज्यों के एक्जिट पोल में भाजपा का क्लिन स्वीप
गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड में भाजपा क्लिन स्वीप कर रही है। जबकि असम में उसकी 2—तीन सीटें घट रही और महाराष्ट्र में एनडीए के घटक शिवसेना शिंदे कुछ सीटों पर लूज करती दिख रही। अब बात करें विभिन्न एजेंसियों के चुनाव बाद सर्वेक्षणों के नतीजों की तो रिपब्लिक टीवी-पी मार्क के एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि 543 सदस्यीय लोकसभा में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन 359 सीट तक जीत हासिल करेगा और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को 154 सीट मिलेंगी। वहीं रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज़ के एग्जिट पोल में राजग को 353-375 सीट और विपक्ष को 118-133 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।