बीती रात छिटपुट बारिश और बादलों के चलते बिहार के लोगों थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन बुधवार और गुरुवार की प्रचंड गर्मी ने प्रदेश में 75 से अधिक लोगों की जान ले ली। आज शुक्रवार को आसमान में बादल छाये रहने से तापमान में दो-तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन अब भी राज्य के कई हिस्सों में पारा 47 और 48 डिग्री को छू रहा है। हीट वेव का असर भी उसी तरह देखने को मिल रहा है।
औरंगाबाद में सर्वाधिक मौतें
गुरुवार को औरंगाबाद में सर्वाधिक 15 मौतें हुईं। इसके बाद पटना में 11 मौतों की खबर सामने आयी। भोजपुर में पांच मतदानकर्मियों सहित 10 की मौत हुई, जबकि रोहतास में आठ, कैमूर में पांच, गया में चार, मुजफ्फरपुर में दो के अलावा बेगूसराय, जमुई, बरबीघा और सारण में एक-एक व्यक्ति की ऐसे ही चलते-फिरते मौत होने की जानकारी आई।
पटना में मतदानकर्मी समेत 6 मौत
पटना में लू लगने से एक मतदानकर्मी समेत छह लोगों की मौत हो गई। पटना के मसौढ़ी स्थित नदौल स्टेशन पर 4 लोगों की मौत भीषण गर्मी के कारण हो गई। जबकि एक मतदान ऑफिसर की मौत हो गई। मृतक पोलिंग ऑफिसर की पहचान अजय किशोर शरण के रूप में की गई। वहीं दानापुर स्टेशन पर भी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हीट वेव से हो गई। इसके अलावा 100 से अधिक मरीजों का इलाज पालीगंज अनुमंडल में चल रहा है।
कैमूर में चुनाव कर्मी समेत पांच मरे
सासाराम लोकसभा में आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है। ऐसे में गुरुवार को कैमूर जिले में चुनाव ड्यूटी पर लगे एक मतदान कर्मी समेत पांच लोगां की मौत लू की चपेट में आने से हो गई। वहीं जिले में कई पुलिसकर्मी समेत 40 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।