लोकसभा चुनाव 2024 आरक्षण के इर्ध गिर्ध घूम रहा है
लोकसभा चुनाव 2024 आरक्षण के इर्ध गिर्ध घूम रहा है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही खुद को आरक्षण के रक्षक भी बता रहे हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावा कर रहे हैं कि उन्हें एसटी, एससी और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा करने के लिए 400 पार चाहिए तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत पूरा विपक्ष दावा कर रहा है कि आरक्षण को खत्म करने के लिए पीएम मोदी को 400 पार चाहिए। इसी कड़ी में एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आरक्षण को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है।
बाबा साहब के संविधान से मोदी जी नफरत करते हैं
बाबा साहब के संविधान से मोदी जी एंड कंपनी नफरत करते हैं। लालू यादव ने ट्विटर पर ट्विट कर कहा कि, “हमारे गौरव संविधान निर्माता पूजनीय हमारे गौरव संविधान निर्माता पूजनीय बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम जी का एवं उनके विचारों का ताउम्र तिरस्कार करने वाले भाजपा और भाजपाई संविधान और आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे है।
READ ALSO:https://swatvasamachar.com/news/muslim-reservation/
तेजस्वी यादव और लालू यादव लगातार पीएम मोदी पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं
लालू यादव ने कहा कि, “बाबा साहेब ने ही संविधान लिखा है इसलिए मोदी जी एंड कंपनी को संविधान से नफरत है”। तेजस्वी यादव और लालू यादव लगातार पीएम मोदी पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं। लालू यादव का कहना है कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान लिखा था, इसलिए नरेंद्र मोदी, भाजपा और संघ परिवार भारत का संविधान एवं आरक्षण खत्म करना चाहता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे कितनी भी चालाकी और साजिशें कर ले, लेकिन वो बाबा साहेब के नाम, काम और संविधान को कभी भी नहीं मिटा सकती. हम वंचित, उपेक्षित, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े/ अतिपिछड़े एवं न्यायप्रिय वर्गों के लोग ऐसा नहीं होने देंगे।
WATCH ALSO:https://youtu.be/ErdOeLe8o6Q?si=B72k7OkfuQDVwhmi