बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उस वक्त बेहद भड़क गए जब चुनावी सभा करने के बाद वापसी की उड़ान के समय उनके हेलिकॉप्टर ने धोखा दे दिया। दरअसल मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर का तेल ही खत्म हो गया था जिससे वे वापसी की उड़ान नहीं भर पाये। इसके बाद गुस्से में नीतीश कुमार सड़क मार्ग से रवाना हुए।
गुस्से में सड़क मार्ग से निकले
जानकारी के अनुसार आज रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश पाटलिपुत्र से एनडीए कैंडिडेट रामकृपाल यादव के लिए चुनावी सभा करने हेलिकॉप्टर से मसौढ़ी गए थे। सभा करने के बाद जब वे वापसी में हेलीपैड की तरफ बढ़े तो उन्हें बताया गया कि उनके हेलिकॉप्टर का तेल ही खत्म हो गया है। इतना सुनते ही मुख्यमंत्री तमतमा गए और गुस्से में वे सड़क मार्ग से रवाना हो गए।
हेलिकॉप्टर के पायलट ने बताया कि मसौढ़ी आने से पहले आनन-फानन में तेल लेना ही भूल गए थे। इस कारण सीएम के जाने के बाद करीब डेढ़ घंटा तक हेलिकॉप्टर वहीं खड़ा रहा। बाद में पटना से तेल लाकर हेलिकॉप्टर को वहां से रवाना किया गया। हेलिकॉप्टर में तेल का खत्म होना मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक माना जा रहा है। इसकी जांच की जा रही है कि ऐसा क्यों हुआ और इसके लिए जिम्मेवार कौन है।