तेजस्वी यादव ने एक बार फिर पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया
लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पांच चरणों के मतदान के बाद छठे चरण के मतदान के लिए जोरो शोरो से प्रचार प्रसार जारी है। वहीं छठे चरण के प्रचार के लिए निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया है। तेजस्वी इन दिनों चुनावी सभा के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी पर जोरदार हमवा बोल रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में आज भी तेजस्वी यादव ने ट्विट कर 17 साल वर्जेस 17 महीने को लेकर एनडीए सरकार पर हमला बोला है। जिसको लेकर तेजस्वी ने कहा कि, हमने काम किया है तो हम बताएंगे ही।
बिहार को प्रधानमंत्री मोदी जी और 𝟏𝟕 वर्षों की NDA सरकार ने बेरोजगारी का केंद्र बना दिया
तेजस्वी ने ट्विट कर कहा कि, “देश की सबसे अधिक युवा आबादी वाले राज्य बिहार को प्रधानमंत्री मोदी जी और 𝟏𝟕 वर्षों की NDA सरकार ने बेरोजगारी का केंद्र बना दिया है। हमने 𝟏𝟕 महीनों में 𝟓 लाख युवाओं के जीवन में नौकरी का दीया जलाकर खुशहाली का प्रकाश फैलाया। वैशाली संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पारू विधानसभा में उमड़ा भारी जनसैलाब मोदी जी की विफलताओं का गवाह है”।
पीएम के बिहार आगमन को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा डरे हुए हैं
पीएम के बिहार आगमन को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, पीएम मोदी इतने डरे हुए हैं। प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं रात के अंधेरे में किस से मुलाकात कर रहे हैं किस बात कर रहे हैं सब पता है। पीएम मोदी किस किससे मिल रहे हैं, क्या क्या निर्देश दे रहे हैं। सब जान रहे हैं। उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। प्रधानमंत्री जब भाषण देते हैं तो वो थके हुए प्रधानमंत्री लगते हैं। पीएम मोदी उम्मीद खो चुके हैं कि वो फिर सत्ता में आएंगे। खैर इस बार इंडिया गठबंधन केंद्र में सरकार बनाने जा रही है।
READ ALSO:https://swatvasamachar.com/news/karakat-upendra-kushwaha-pawan-singh/
छपरा गोलीकांड की उच्च स्तरीय जाँच की माँग
तेजस्वी यादव ने छपरा गोलीकांड की उच्च स्तरीय जाँच कर दोषियों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की माँग बिहार सरकार से की है। तेजस्वी ने कहा कि आज राजद का एक डेलिगेशन छपरा गया है, जहाँ वो पीड़ित परिवार से मिलेगा और आर्थिक मदद भी करेगा। इस दौरान तेजस्वी ने यह भी कहा कि मैं अभी इसलिये वहाँ नहीं गया हूँ क्योंकि लोग बोलेंगे की भड़काने आ गये है। वैसे मैंने और लालू यादव ने गृह सचिव से लेकर सारे आला अधिकारियों से बात किए है।
सम्राट चौधरी के द्वारा रोहिणी के साथ चल रहे अंगरक्षक को लेकर खड़े किए गए सवाल
उम्मीद है उचित कार्रवाई होगी। वहीं सम्राट चौधरी के द्वारा रोहिणी के साथ चल रहे अंगरक्षक को लेकर खड़े किए गए सवाल पर तेजस्वी ने जवाब दिया है तेजस्वी ने कहा कि ये लोग सिर्फ फालतू की बात करते है इसका कोई मतलब है। देखिए हर प्रत्याशी के साथ तीन अंगरक्षक होता है उनको पता है कि मेरा बॉडीगार्ड का चेहरा क्या है।