नवादा : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला नवादा से है। जहां, शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का विडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध एक नाली बंदूक और 13 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
हर्ष फायरिंग करने वाला गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार 20 मई को नवादा के गोविंदपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक शादी समारोह में एक व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग की गई है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा के निर्देशानुसार गोविंदपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने हर्ष फाइर करने वाले व्यक्ति राम जन्म यादव को गिरफ्तार कर लिया।
हथियार के साथ जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने उसके पास से अवैध एक नाली बंदूक एवं 13 जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के रामजन्म यादव बताए जाते हैं। एसपी ने जिले के लोगों से अपील की है कि हर्ष फायरिंग करना दंडनीय अपराध है, इसका भागीदारी न बनें।
भईया जी की रिपोर्ट