दिल्ली सीएम हाउस में मारपीट और बदसलूकी की घटना के बाद से ही महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालिवाल गायब हैं। उनके लापता होने से दिल्ली की सियासत में भूचाल आ गया है। अभी मालीवाल आम आदमी पार्टी की सांसद हैं और वे पिछले दिन दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर गईं थी। वहां उनके साथ मारपीट और बदसलूकी हुई, और इसके बाद से ही वे लापता हैं। आज लखनउ में जब केजरीवाल से जब इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली।
भाजपा ने दिल्ली में सीएम हाउस घेरा, प्रदर्शन
इस बीच स्वाति मालीवाल के मुद्दे को लेकर बीजेपी आज गुरुवार को सड़कों पर उतर आई है और राष्ट्रीय राजधानी में सीएम हाउस समेत जगह—जगह प्रदर्शन कर रही है। आम आदमी पार्टी को महिला सम्मान और सुरक्षा के मुद्दे पर जवाब देते नहीं बन रहा। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन किया और कहा कि ये महिला सम्मान का मामला है। इधर मामले में एफआईआर के बाद पुलिस भी मालिवाल को ढूंढ निकालने के लिए एक्टिव हो गई है।
सवाल पर केजरीवाल ने साध ली चुप्पी, बैकफुट पर
दिल्ली में अगले 10 दिनों के भीतर लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। लेकिन इस मालिवाल वाली घटना के अचानक गर्माने के बाद आम आदमी पार्टी बैकफूट पर आ गई है। आप सांसद संजय सिंह ने इस मामले में सीएम हाउस में मालिवाल से बदसलूकी करने वाले सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।