प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी में रात्रि विश्राम के बाद पटना सिटी गुरुद्वारे में मत्था टेका, लंगर चलाया और वहां रोटी भी बेली। इसके बाद हाजीपुर—मुजफ्फरपुर और सारण की सभा में उन्होंने लालू—कांगेस को निशाने पर ले लिया। उन्होंने कहा कि चारा खाने वालों को मैं दलित—महादलित और ओबीसी का आरक्षण खाने नहीं दूंगा। इसके लिए मैं जान की बाजी लगा दूंगा। ये राम मंदिर को गाली देते हैं और तुष्टिकरण को सबसे बड़ा राजनीतिक हथियार बनाते हैं। राजद और कांग्रेस की प्राथमिकता आपलोग नहीं हैं। बल्कि उनका अपना वोट बैंक है।
आरक्षण पर पीएम मोदी की गारंटी
उन्होंने कहा कि बिहार में जो चारा वाले हैं, उन्होंने और भी खतरनाक बयान दिया है। वह दलित, पिछड़े, अतिपिछड़े और आदिवासी के आरक्षण को लूटकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। मैं जान की बाजी लगा दूंगा लेकिन आपको न संविधान को हाथ लगाने दूंगा और न ही आरक्षण के साथ खिलवाड़ करने दूंगा। धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं मिलेगा। यह मोदी की गारंटी है। बिहार में जंगलराज लाने वाले को कोर्ट ने गुनहगार माना है और सजा दी है। उन्होंने एक बयान दिया कि मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना चाहिए, वो भी पूरा का पूरा। यानी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिलने वाला पूरा आरक्षण अब ये मुसलमानों को देना चाहते हैं।
केंद्र और नीतीश के काम को गिनाया
हाजीपुर और मुजफ्फरपुर की सभा में पीएम ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार के कामों को जनता के समक्ष रखा। पीएम मोदी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लाखों युवाओं को नौकरी दी गई। बिहार में आठ नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुए। दस हजार से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर बने हैं। राज्य के कामों में 60 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए हैं। आज देश में कॉमन सर्विस सेंटर चल रहे हैं। यह देश के नौजवान नहीं चला रहा तो कौन चला रहा। दस साल पहले महंगाई की स्थिति क्या थी? तब एक गाना चलता था। महंगाई डायन खाये जात है। अब लोग महंगाई के मुकाबले रोजगार के हथियार से लैस हैं।
बिहार के लिए पीएम मोदी की गारंटी
पीएम मोदी ने कहा कि हर परिवार की बचत बढ़ाने वाली एक और गारंटी आज मोदी देता है। अब बिहार में जितने भी बुजुर्ग हैं, जिनकी उम्र 70 साल से ऊपर है। उनके इलाज की जिम्मेदारी दिल्ली में बैठा आपका बेटा उठाएगा। 70 साल के ऊपर के लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाया जाएगा। मोदी सरकार ने एक और योजना बनाई है। इसके जरिए आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा। इसका नाम है पीएम सूर्यघर योजना। इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार आपको 75 हजार रुपया देगी।