बिहार में पीएम मोदी की विशेष नजर है
पीएम मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। आज राजधानी पटना में पीएम मोदी रोड शो करेंगे। तो वहीं 13 मई को पीएम बिहार में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम आज पटना में रोड शो करने के बाद राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। जिसके बाद पीएम अगले दिन यानी 13 मई को पटना साहिब जाएंगे। जहां गुरूद्वारा में मथा टेकेंगे। जिसके बाद वो सीधे हाजीपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियां जोर-जोर से…
हाजीपुर सदर क्षेत्र के स्थित कुत्तुबपुर कोठी स्थित मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाजीपुर में एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान की चुनावी जनसभा में शामिल होने कल पहुंचेंगे। और चिराग पासवान के पक्ष में चुनावी जनसभा में हुंकार भरेंगे। प्रधानमंत्री को आने को लेकर व्यापक रूप से तैयारी जोरो शोरो से चल रही है और भारी संख्या में पुलिस बल और जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण जिलाअधिकारी, वैशाली एसपी, मंत्री विधायकों के द्वारा किया जा रहा है
हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह के नेतृत्व में NDA गठबंधन के नेताओं ने चल रहे तैयारी को जायजा लिया। इस दौरान विधायक ने जनसभा के लिए बनाए गए मंच निर्माण कार्य, बिजली से संबंधित कार्य , हेलीपैड से लेकर मंच तक पहुंच पथ पर ईंट सोलिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। स्थल निरीक्षण के दौरान विधायक ने कार्य में लगे कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बिहार को कई बार अपनी गारंटी दे चुके हैं और वह पुनः बिहार को गारंटी देने हाजीपुर आ रहे हैं क्योंकि बिहार के नागरिकों ने यह ठान लिया है वोट तो विकास के नाम पर ही करेंगे और मोदी जी को ही करेंगे। और जनता ने वोट की गारंटी मोदी जी को दे दिया है तो इसी गारंटी को लेने मोदी जी बिहार आ रहे हैं। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि मोदी जी का प्रभाव पूरे देश में है लेकिन इस वक्त सिर्फ और सिर्फ विकास का प्रभाव बिहार में है। और एकमात्र विकास का चेहरा प्रधानमंत्री मोदी जी है।