नवादा : लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है। वहीं, सुशासन बाबू के राज्य बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ख़बर नवादा जिला से है, जहां मार-पीट की घटना में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्ति को प्रथिमिक उपचार के लिए नारदीगंज सीएससी में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद से पुलिस एक्शन मोड में है।
जख्मी की हालत काफी चिंताजनक
जानकारी के अनुसार नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बदलू बीघा गांव में सोमवार की शाम मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें एक व्यक्ति उपेंद्र प्रसाद पिता चंदेश्वर प्रसाद यादव ग्राम बदलू बीघा, थाना-नारदीगंज, जिला-नवादा घायल हो गए। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए नारदीगंज सीएससी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
लाठी डंडे से किया हमला
बताया जाता है कि गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के नवादा बीघा गांव के कुछ लोग उस वक्त उपेंद्र प्रसाद पर हमला किया जब वे गांव से बाहर बधार में मवेशी चरा रहे थे। 5-6 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पहले उपेंद्र प्रसाद पर लाठी डंडे से हमला किया फिर कई राउंड गोलियां चलाई जिसमें एक गोली उपेंद्र के केहुनी के आरपार हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश वहां से चलते बने।
5-6 राउंड चली गोली
पुलिस गोलीबारी की घटना की पुष्टि नहीं कर रही है।आधिकारिक का पक्ष आना बाकी है। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि बदमाशों के द्वारा वहां 5-6 चक्र गोलियां चलाई गई जिसमें से एक गोली उपेंद्र के हाथ के केहुनी में लगी। अस्पताल सूत्रों ने भी गोली लगने की बात स्वीकार किया है।
बालू के अवैध धंधे से जुड़ा है मामला
घटना के पीछे नदी से बालू उठाव का विवाद बताया जा रहा है। वैसे, ग्रामीण बताते हैं कि जख्मी व्यक्ति का बालू के अवैध धंधे से कोई वास्ता नहीं था। घटना का पूरा सच पुलिस की जांच में ही सामने आ पाएगा। फिलहाल इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत है।