प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चौथे चरण के चुनाव से पहले बिहार में दो दिन रहेंगे। इस दौरान वे राजधानी पटना में 12 मई को विशाल रोड शो करेंगे और इसके बाद वे यहीं रात्रि विश्राम भी करेंगे। इसके बाद अगले दिन वे सुबह से ही प्रदेश में सघन चुनाव प्रचार अभियान चलाऐंगे। 13 मई को प्रधानमंत्री मोदी राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं करेंगे। इसके लिए वे इस दिन सुबह नौ बजे से ही इन क्षेत्रों के लिए निकल जायेंगे।
12 मई को पटना में रोड शो, रात्रि विश्राम
मिली जानकारी के अनुसार 13 मई को सुबह साढ़े नौ बजे सबसे पहले पीएम हाजीपुर में चिराग पासवान के लिए एनडीए की रैली करेंगे। इसके बाद सुबह साढ़े दस बजे के करीब वैशाली के मोतीपुर में उनकी चुनावी सभा होगी। अपने चुनावी दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री 12.30 बजे सारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
हाजीपुर, वैशाली, सारण में चुनावी रैली
इधर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो होगा। बिहार भाजपा ने पिछले दिनों पीएमओ को पटना में प्रधानमंत्री के रोड शो का प्रस्ताव भेजा था, जिसकी मंजूरी मिल गई है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आयकर गोलम्बर से रोड शो शुरू करेंगे जो डाकबंगला चौराहा होते हुए कदमकुआं में समाप्त होगा। प्रधानमंत्री के तमाम कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए बिहार भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।