पटना : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हर पार्टी के तरफ से अपना अपना मज़बूत सिपहसालार उतारा जा रहा है। साथ ही जानता को लुभाने के लिए प्रत्याशियों के तरफ से लुभावने वादे दिए जा रहे हैं। जहां एक हो नेतागण अपने क्षेत्र के लोगों को लुभा रहे हैं। वहीं, कुछ को जनता के विरोध का भी सामन करना पड़ रहा है। बिहार में केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह के काफिला को काला झंडा दिखाया गया वहीं आज नीतीश कुमार के सबसे विश्वसनीय सिपाही लाला सिंह को उनके ही क्षेत्र में काफी विरोध का सामना करना पड़ा। मुंगेर की जनता अब ललन सिंह के वादों को स्वागत करने के बदले विरोध करते हुए उनसे कई तीखे सवाल किए हैं।
ललन बाबू आपने क्या किया…
दरअसल आज ललन सिंह अपना लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे और लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने का अपील कर रहे थे। इसी दौरान क्षेत्र के लोगों ने उनसे तीखा सवाल करते हुए कहा कि ललन बाबू’ पिछले पांच सालों तक आपने क्या किया, हम क्यों आपको वोट दें, आपकी तो एक झलक भी मिलना मुश्किल हो जाता है, आपसे बात करना मतलब भगवान से बात कर लेना, आप आए हैं पांच सालों में पहली बार इससे पहले कहां थे।
आपको पहले भी जीताए हैं…
मालूम हो कि बिहार में दो चरण का मतदान हो चुका है। और पूरे साथ चरणों में मतदान होना है। इसी को लेकर हर प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के दंभ को दिखाने के लिए, अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र के मैदान में हैं। वहीं, ललन सिंह मुंगेर से सीटिंग सांसद हैं और इसबार भी एनडीए के तरफ से उन्हीं को उम्मीदवार बनाया गया है। इसलिए फिर से अपने पक्ष में वोट मांगने अपना संसदीय क्षेत्र मुंगेर गए थे लेकिन जनता उनसे काफी तीखा सवाल करते हुए जोरदार विरोध किया।