पटना/patna : राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए ट्वीट (X) के माध्यम से उनको हिंदी सीखा दिया। राजद सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पीएम मोदी का पसंदीदा शब्द मुसलमान, मस्जिद, मछली-मुगल, मंगलसूत्र हैं। हिंदी भाषा में लगभग 1.5 लाख शब्द बताये जाते हैं तथा अध्ययन की सभी शाखाओं में तकनीकी शब्दों को मिलाकर लगभग 6.5 लाख शब्द हैं। मुझे अब यह पूछना है कि वो जनता के मुद्दों नौकरी-रोजगार,गरीबी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि की बात कब करेंगे।
बता दें कि राजद सुप्रीमो ने ट्वीट के माध्यम से लिखा है कि हिंदी भाषा में आज लगभग 1.5 लाख शब्द बताये जाते हैं तथा अध्ययन की सभी शाखाओं में तकनीकी शब्दों को मिलाकर लगभग 6.5 लाख शब्द हैं। लेकिन, देश के पीएम नरेंद्र मोदी के पसंदीदा शब्द बस चार ही है पाकिस्तान, श्मशान, क़ब्रिस्तान, हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद,मछली-मुगल, मंगलसूत्र, गाय-भैंस। दो चरणों के चुनाव होने तक में इससे ज्यादा शब्द नहीं बोल पाए हैं। सातवे चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो चार शब्द और भी बढ़ सकते हैं। राजद चीफ ने कहा कि इनको नौकरी,गरीबी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दे भूल गए है।
मालूम हो कि इससे पहले लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने, इससे पहले गुरुवार को ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया था। तेजस्वी ने भी पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके मुंह से मुद्दे यानि नौकरी, रोजगार, अमन भाईचारे की बात सुनना संभव नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि चार चीजें सूरज का पश्चिम से उगना, रेगिस्तान में मछली पकड़ना, आसमान में पेड़ लगाना और मोदी जी के मुँह से मुद्दे की बात यानि नौकरी, रोजगार, प्रेम अमन व भाईचारे के बारे में सुनना असंभव है।