अरवल – लोकसभा चुनाव का माहौल है, वादों के बाढ़ का दौर है लेकिन फिर भी क्षेत्रों की बात करें तो कई क्षेत्र विकास की सुखाड़ में त्रस्त है। ख़बर अरवल जिले से है जहां इस भीषण गरमी में पिघलते लोगों के बीच नेताजी AC गाड़ी में ठिठुरते हुए कई लुभावने वादों को लेकर पहुंच रहे हैं। हालंकि, पहले की वादों की बात करें तो सब हवा-हवाई और खोखले ही है। इसी को लेकर भाकपा माले विधायक ने सरकार पर हमला बोलते हुए कई आरोप लगाए हैं।
भाकपा माले के विधायक महानंद सिंह ने मुड़िका रजवाहा, आरपी चैनल-2 एवं अमर-सैदपुर रजवाहा के जीर्णोद्धार कार्य का निगरानी सिंचाई विभाग के एसडीओ, संवेदक एवं कनीय अभियंता के साथ किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि विधानसभा में लगातार सवाल उठाए जाने के बाद लगभग दो दशक के अंतराल में यह कार्य शुरू हुआ है। इस कार्य को बेहतर तरीके से किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कमजोरी रहने पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा।
इस दौरान एनएच-110 पर अरवल में बना 9 नंबर पुल में रेलिंग नहीं होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं होते रहती हैं। एनएच के कार्यपालक अभियंता को तत्काल रेलिंग बनाने के लिए निर्देश दिया। ताकि दुर्घटना पर काबू पाया जा सके। माले विधायक गांव में भ्रमण के दौरान कमता पंचायत के सहायक बीघा, लक्ष्मणपुर बाथे एवं अरवल प्रखंड के मखदूमाबाद गांव में जनता की समस्याओं को जाना। वे “इंडिया गठबंधन” के लिए एकजुट होने के लिए गांवों में जनता के साथ कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याओं का चिन्हित किया।
लक्ष्मणपुर बाथे के वार्ड नंबर 10 एवं 13 में नल जल की स्थिति दयनीय है। चापाकल नहीं लगा है। पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सहाय बीघा में तो नल जल लगा भी नहीं है और वहां कोई भी सरकारी चापाकल नहीं लगाए गए हैं। सारे चापाकल सूख गए हैं। लोगों को पानी पीने के लिए दयनीय स्थिति हो गया है। मखदूमाबाद, मिर्जा बीघा, राम लगन बीघा समेत कई गांव का हाल यही है। इसलिए जिला पदाधिकारी और दोनों प्रखंड पदाधिकारी से बात कर पानी का संकट दूर करने पर विचार करने को कहा है।
पानी का संकट दूर करना चुनाव आचार संहीता के दायरे में नहीं आता है। जबकि आपदा के तहत कार्य किए जा सकते हैं। लिहाजा, जहां कहीं भी पानी का संकट हो, जिला प्रशासन को युद्ध स्तर पर चापाकल लगाने अथवा नल जल को दुरूस्त करने में कोई कोताही नहीं बरतना चाहिए। इस संदर्भ में भाकपा माले का एक टीम जिला पदाधिकारी से मिलकर समस्याओं से अवगत कराएगा। पानी की समस्या तत्काल दूर करने के लिए जिला प्रशासन कहां जाएगा।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट