JDU को बिहार में तसरे चरण के चुनाव से पहले तगड़ा झटका लगा है। RJD अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे पुत्र और जदयू के महासचिव अजीत कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अजीत कुमार ने JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे के कारणों पर भी प्रकाश डाला। अपनी पार्टी के हाल के फैसलों और भाजपा से गठबंधन से वे नाराज थे। संभावना है कि अजीत कुमार अपने पिता और भाई सुधाकर की पार्टी राजद का दामन थाम सकते हैं।
जगदानंद के छोटे पुत्र हैं अजीत कुमार
अजीत कुमार ने दो साल पहले JDU ज्वाइन की थी। अपने इस्तीफे वाले पत्र में उन्होंने लिखा कि पार्टी ने बिना किसी विचार-विमर्श के ही भाजपा से गठबंधन कर लिया। कार्यकर्ता जैसे ही पार्टी की तरफ से कोई भी स्टैंड लेना शुरू करते हैं, तो पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से ठीक उल्टा निर्णय ले लिया जाता है। चुनाव के दो चरण बीत जाने के बावजूद भी एनडीए गठबंधन की तरफ से बिहार हित को लेकर कोई भी बड़ी घोषणा अभी तक नहीं हुई है। ऐसे मेंं नैतिक रूप से लोगों के बीच में जाकर एनडीए गठबंधन के लिए वोट मांगना मुझे सही नहीं लगा और मैं पार्टी से त्यागपत्र दे रहा हूं।