लखनऊ में आज सोमवार को एक जबर्दस्त रोड शो के बाद भाजपा के कद्दावर नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन में उत्तराखंड के सीएम धामी और यूपी के फायरब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजुदगी पुराने संयुक्त उत्तरप्रदेश की ताकत का अहसास करा रही थी। लखनऊ सीट पर राजनाथ सिंह 2014 और 2019 में भारी जीत हासिल कर चुके हैं। अब उन्हें लगातार तीसरी बार लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा ने मैदान में उतारा है।
सीएम योगी और सीएम धामी रहे मौजूद
नामांकन से पहले राजनाथ ने जबर्दस्त रोड शो किया। पूरे लखनऊ शहर में भारी भीड़ उनका रोड शो देखने के लिए उमड़ी हुई थी। जगह—जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोक कर जीत के नारों के साथ स्वागत किया। रोड शो में राजनाथ के साथ ही योगी आदित्यनाथ भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। नामांकन के लिए राजनाथ सिंह का रोड शो लखनऊ के भाजपा कार्यालय से शुरू हुआ और वह कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित और तीसरी बार उनकी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए।
जगह-जगह स्वागत, उमड़ी भारी भीड़
रोड शो और नामांकन के लिए निकलने से पहले राजनाथ सिंह ने हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पूजा—अर्चना की। इसके बाद वे भाजपा कार्यालय से रथ पर सवार रोड शो और नामांकन के लिए निकले। उनके नामांकन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई नेता मौजूद थे।