पथ दुर्घटना में युवक की मौत, पीछे से आ रही बाइक ने मारी टक्कर
नवादा : पथ दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। दूसरे बाइक के ओवरटेक करने के दौरान ये हादसा हुआ। युवक अपनी बाइक से लखीसराय जा रहा था, तभी नवादा-जमुई पथ के मेघीपुर के पास जबरदस्त बाइक दुर्घटना हो गई। युवक नवादा की ओर से अपने घर लखीसराय वापस जा रहा था।
पीछे से आ रही बाइक ने मारी टक्कर
दुर्घटना में एक बाइक तो आगे निकल गई लेकिन दूसरे बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान लखीसराय शहर के वार्ड नंबर 13 पुरानी बाजार संतरा मोहल्ला निवासी श्याम मंडल के 32 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है। युवक को अपाची बाइक पर जा रहे शख्स ने टक्कर मार दी जिससे वो दूर खेत में जा गिरा। घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई।
घटनास्थल पर हुई युवक की मौत
घटना की जानकारी मिलने पर पकरीबरावां थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पंहुचकर मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के बाद टक्कर मारने वाला युवक मौके से फरार हो गया। युवक को पकरीबरावां अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । युवक के परिजनों को घटना जानकारी दी गई है।
अम्बेडकर छात्रावास से महादलित बच्चे कर रहे पलायन, अबतक आधा दर्जन से अधिक बच्चों ने छोड़ा छात्रावास
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय अम्बेडकर छात्रावास के महादलित बच्चे छात्रावास छोड़ घर जाने को मजबूर हैं। ऐसा बच्चों को भोजन से बंचित किये जाने के कारण हो रहा है। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि मैं नहीं करता।
वीडियो में नालन्दा जिला तपोवन के महादलित छात्र बादल कुमार का आरोप है कि छात्रावास में लोकेश कुमार नामक एक व्यक्ति शराब पीकर महादलित बच्चों के साथ मारपीट किया करता है। विरोध करने पर न केवल प्रताड़ित किया जाता है बल्कि दो दिनों से भोजन बंद कर दिया गया है। ऐसे में घर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया है।
आरोप है कि मारपीट की घटना के बाद 112 पुलिस की टीम छात्रावास पहुंची लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई के बजाय वापस लौट गयी। परिणाम है कि आधा दर्जन से अधिक छात्र छात्रावास छोड़ चुके हैं। हालात यही रहा तो शेष बचे कब छात्रावास छोड़ देंगे कहना मुश्किल है।
195 लीटर महुआ शराब के साथ तीन गिरफ्तार, टोटो व मोटरसाइकिल जप्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीपरा- चपरी पथ पर विद्यालय के पास छापामारी कर टोटो से ले जाये जा रहे 195 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे टोटो व मोटरसाइकिल जप्त किया है।
इस बावत कांड संख्या 86/024 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार की पहचान रंजन कुमार पिता बिनोद राजवंशी, दरियापुर रजौली, नगीना पासवान पिता ब्रह्मदेव पासवान ग्राम धोबघटी, अकबरपुर व गागो पासवान पिता अलखदेव पासवान ग्राम सकरपुरा नेमदारगंज के रूप में की गयी है।
बता दें होली त्योहार के मद्देनजर इन दिनों पूरे जिले में शराब निर्माण, बिक्री के साथ भंडारण का कार्य जोरशोर से आरम्भ कर दिया गया है। इसके साथ ही लगातार बरामदगी व गिरफ्तारी भी की जा रही है।
लोक अदालत की सफलता को ले अधिवक्ताओं व थानाध्यक्षों के साथ बैठक
नवादा : राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु जिले के थाना प्रभारियों एवं सम्मानित अधिवक्ताओं के साथ किया गया बैठक। नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के मार्गदर्शन में पुरूषोत्तम मिश्र, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में दिनांक 09.03.2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में जिले के थाना अध्यक्षों/थाना प्रभारियों के साथ बैठक किया गया।
बैठक में उपस्थित थाना अध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत किये गये तामिला प्रतिवेदन का अधोहस्ताक्षरी के द्वारा समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिस थाना से कम नोटिसों का तामिला प्राप्त हुआ है उस थाना के थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए शत प्रतिशत तामिला कराने का निर्देश दिया गया। अधोहस्ताक्षरी के द्वारा उपस्थित थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक नोटिसों का तामिला करवायें एवं पक्षकारों को उपस्थित होने के लिए पंचायत एवं ग्राम स्तर पर पहल किया जाए क्योंकि निर्गत नोटिसों के तामिला के आधार पर ही लोक अदालत की सफलता निर्भर करती है। इसलिए निर्गत नोटिसों के शत्-प्रतिशत तामिला पर बल दें।
बैठक के क्रम में संबंधित थानों में तामिला हेतु भेजे गए नोटिसों के अधिक से अधिक तामिला करवाने एवं तामिला प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर किया जा सके साथ ही नवादा न्यायमंडल में लंबित सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श के लिए नवादा न्यायमंडल के वरीय एवं सम्मानित अधिवक्ताओं एवं जिला अधिवक्ता, संघ नवादा के अध्यक्ष एवं महासचिव संतशरण शर्मा , श्री गौरी शंकर प्रसाद सिन्ह, प्रमोद कुमार वर्मा, संजय कुमार प्रियदर्शी, मो साजिद अयुब खान, तब्बसूम मेहर, अंजनी कुमार आदि गणमान्य अधिवक्तागण शामिल हुए।
बैठक में उपस्थित सम्मानित अधिवक्ताओं ने भी आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने स्तर से भरपूर सहयोग करने की बात कही। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुमारी सरोज कीर्ति के अतिरिक्त जिले के विभिन्न थाना यथा- नगर थाना, नवादा, सिरदला, काशीचक, मेसकौर, वारिसलीगंज, रोह, पकरीबरामा, गोविन्दपुर, कादिरगंज, सीतामढ़ी, थाली, नेमदारगंज, रूपौ, धमौल, शाहपुर, बुंदेलखंड के थाना के थाना अध्यक्ष/थाना प्रभारी उपस्थित हुए।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट