मुजफ्फरपुर में देश की अत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की खबर है। घटना मुजफ्फरपुर–मोतिहारी रेलखंड की है जहां गोरखपुर से पाटलिपुत्र आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस संख्या 26502 जब मुजफ्फरपुर के काटी थाना क्षेत्र से गुजर रही थी, उसी दौरान रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े तीन किशोरों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। ट्रेन पर किए गए पथराव से वंदे भारत एक्सप्रेस के तीन कोच के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मौके से तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में पता चला कि सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में तीन किशोरों ने चलती ट्रेन पर पत्थर फेंके। हालांकि आरपीएफ और ट्रेन में तैनात स्कॉर्ट पार्टी की सतर्कता से तीनों किशोरों को मौके से ही पकड़ लिया।
बताया गया कि गोरखपुर से पाटलिपुत्र आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर कांटी के निकट ट्रैक किनारे खड़े किशोरों ने वीडियो बनाने के लिए पत्थरबाजी शुरू कर दी। बताया जा रहा कि ये किशोर इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के लिए रील तैयार कर रहे थे। पत्थरबाजी के दौरान इंजन से लेकर पीछे की बोगियों तक कई पत्थर फेंके गए, जिससे ट्रेन के C-1, C-4 और E-1 कोच के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान तेज आवाज और अचानक हुई पत्थरबाजी की इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। इसी दौरान ट्रेन में तैनात एस्कॉर्ट पार्टी की नजर रेलवे लाइन के पास मौजूद तीनों किशोरों पर पड़ी। तुरंत जवान ट्रेन से उतरे और खदेड़कर तीनों किशोरों को दबोच लिया।
तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई जिसके बाद बाइक से मौके पर पहुंची रेल पुलिस टीम ने तीनों किशोरों को हिरासत में ले लिया। रेल एसपी विनिता कुमारी ने बताया कि ट्रेन नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर कि तरफ आ रही थी, इसी दौरान उसपर पत्थरबाजी की गई है। रेल एसपी ने बताया कि पूछताछ में तीनों बालकों ने स्वीकार किया कि खेल के दौरान उनसे यह हरकत हो गई। बच्चों ने बताया कि वे खेल-खेल में निशाना लगाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान पत्थर ट्रेन पर जा लगे। चूंकि तीनों नाबालिग हैं, इसलिए फिलहाल उन्हें किशोर न्याय अधिनियम के तहत रिमांड होम भिजवा दिया गया है।