आरा के निकट उदवंत नगर हॉल्ट के पास आज मंगलवार की सुबह सासाराम जा रही एक पैसेंजर ट्रेन एक ट्रैक्टर से जा टकराई। आरा जंक्शन से सासाराम जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 63369 जैसे ही उदवंत नगर के समीप एक रेलवे क्रॉसिंग से गुजरी अचानक एक ट्रैक्टर ट्रैक पर आ गया। ट्रेन का इंजन तेज आवाज के साथ ट्रैक्टर से टकराया और उसे करीब 500 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। गनीमत रही कि पैसेंजर ट्रेन नहीं पलटी और हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। घटना उस समय हुई जब ट्रेन आरा स्टेशन से खुलकर उदवंत नगर हाल्ट के पास एक रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंची थी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्रेन के इंजन में फंस गया और दूर तक घिसटता चला गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी यात्री या रेलवे कर्मी या ट्रैक्टर चालक को कोई चोट नहीं लगी। चालक टक्कर से पहले ही कूद कर जान बचाने में कामयाब रहा।
इंजन में फंसकर 500 मीटर घिसटाया ट्रैक्टर
जानकारी के मुताबिक 63369 नंबर की आरा—सासाराम मेमू ट्रेन आज सुबह नीयत समय पर रवाना हुई। जैसे ही ट्रेन उदवंत नगर हाल्ट के पास पहुंची, उसी समय एक ट्रैक्टर चालक लापरवाही बरतते हुए रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश करने लगा। तभी तेज रफ्तार ट्रेन वहां आ गई और ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर के बाद जोरदार आवाज हुई जिससे ट्रेन में बैठे यात्रियों में डर का माहौल बन गया। अचानक हुए इस हादसे से यात्री घबरा गए और कोच के अंदर अफरातफरी मच गई। ट्रेन में सवार लोगों के मुताबिक कई यात्री अपनी सीट छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोग बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित रखने की कोशिश करते नजर आए। ट्रेन के गार्ड अजित कुमार ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ट्रेन को रोक दिया गया और स्थिति को संभालने की कोशिश की गई।
कई ट्रेनें फंसी, 3 घंटे ठप रहा सासाराम रूट
गार्ड ने बताया कि ट्रैक्टर इंजन में फंसा होने के कारण ट्रेन आगे नहीं बढ़ पा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। क्रेन और अन्य उपकरणों की मदद से इंजन में फंसे ट्रैक्टर को हटाने का काम शुरू किया गया। इस दौरान आरा-सासाराम रेलखंड पर करीब तीन घंटे तक रेल परिचालन पूरी तरह बाधित रहा। कई ट्रेनों को रास्ते में रोकना पड़ा, जबकि कुछ ट्रेनों को दूसरे मार्ग से भेजा गया। काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को इंजन से अलग किया गया और रेलवे ट्रैक की जांच की गई। ट्रैक को सुरक्षित पाए जाने के बाद रेल परिचालन दोबारा शुरू किया गया। रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे रेलवे क्रॉसिंग पर पूरी सावधानी बरतें और लापरवाही न करें, क्योंकि ऐसी छोटी सी गलती बड़ा हादसा बन सकती है।