नवादा : जिले की सिरदला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर बिक्री के लिए संग्रह किये गये शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस क्रम में लग्जरी कार जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के बड़गांव पंचायत की रबियो बेलदारी गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान रबियो बेलदारी निवासी भोला चौहान पिता सीताराम चौहान के चारपहिया वाहन एवं घर के पास से कुल 16 बोरा में रखा करीब 1470 लीटर महुआ शराब बरामद किया। मौके से शराब तस्कर प्रकाश कुमार, पिता रामलगण चौहान,ग्राम पूर्वी पंडुई, प्रखंड मेसकौर थाना सीतामढ़ी को गिरफ्तार कर थाना लाया। इस बावत उत्पाद अधिनियम 016 के तहत एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया।
मौके से चारपहिया वाहन और शराब को जप्त कर थाना लाया गया। स्थानीय लोगों की मानें तो गिरफ्तार शराब तस्कर कई वर्षो से पुलिस के आँखों में धूल झोंकर शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर कर रहा था। कई वर्षो से पुलिस प्रखंड के सबसे बड़े शराब तस्कर की तलाश में थी। काफी मशकत के बाद सिरदला थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से शराब के धुरंधर तस्कर् को शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
भईया जी की रिपोर्ट