नवादा : जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के जोगाचक गांव में बंद घर से लाखों रुपए के जेवरात और नगदी की चोरी चोरों ने कर ली। अज्ञात चोरों ने जेपी सेनानी कपिलदेव मिस्त्री के घर को तब निशाना बनाया, जब वे श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अरवल जिला के कुथा गए हुए थे। चोरों ने घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ घर के अंंदर प्रवेश किया तथा गोदरेज आदि का ताला तोड़ लाखों रुपए मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा देख कपिल जी समेत पुलिस को चोरी की सूचना दी।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ कर दी है। डाग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। चोरी की घटना से ग्रामीण सकते में हैं। पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा। फिलहाल गृहस्वामी के आने का इंतजार है।
भईया जी की रिपोर्ट