बाढ़ : राज्य में नई सरकार की गठन के बाद गृह मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा अपराधियों एवं भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने की फरमान जारी होते ही बिहार की पुलिस प्रशासन अलर्ट मूड में आ गयी है और परिणामतः बिहार के प्रायः सभी जेलों में औचक छापेमारी किये जाने के क्रम में ” बाढ़ ” उपकारा में एसडीएम आशीष कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बाढ़- 1), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, (बाढ़-2), कार्यपालक दंडाधिकारी,अंचल अधिकारी तथा बाढ़, पंडारक, अथमलगोला, मोकामा एवं सकसोहरा के थानाध्यक्ष एवं करीब 50 पुलिस बल के जवान से सहित शनिबार की सुबह करीब दो घण्टे सघन छापामारी की गई।
अनुमंडल प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा सुबह काफी देर तक उपकारा के महिला वार्ड सहित सभी आठ वार्डों में किये गये वंदियों की तलाशी करने के साथ औचक छापामारी के दौरान किसी भी तरह की कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद होने की नहीं है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट