बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत और सरकार के गठन के बाद केंद्रीय मंत्री और LJP(R) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी ने जिस तरह से बिहार के प्रत्येक जिले में संगठन को खड़ा करने का काम किया है, उसी का परिणाम है कि आज 2025 में NDA को इतनी प्रचंड जीत मिली है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्यों उन्होंने अपनी पार्टी के लिए डिप्टी सीएम का पद मांगा। चिराग ने कहा कि—’मैं और कितना लालची होउंगा’। 2021 में जिस पार्टी को तोड़ दिया गया था, अकेले सांसद की पार्टी को 5 सीटें दी गई। 0 विधायक वाली पार्टी को 29 सीटें दी गई। अब 2 मंत्रियों को शपथ भी दिला दी गई है। इससे ज्यादा कुछ मांगूंगा तो मुझसे ज्यादा ना शुक्राना कोई नहीं होगा।
चिराग ने कहा कि जब आप थोड़ी सी भी जीत हासिल करें और वह अहंकार आपके सिर चढ़कर बोलने लगे तो वही से आपके पतन की शुरूआत हो जाती है। लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। हमने बिहार के अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए ताकी हम जनता के साथ जुड़े रहें। चिराग ने फिर से दलित सेना के पुनर्गठन का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि यह संगठन उनके पिता रामविलास पासवान का सपना था, जिसे अब फिर से शुरू किया जाएगा। चिराग ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा उनके पिता के सपनों पर भारी पड़ गई थी। मुझे दुख था कि पार्टी के साथ-साथ दलित सेना को भी उन लोगों ने छीन लिया था। उन्होंने पार्टी और दलित सेना हड़प ली। दलित सेना (रामविलास) का गठन अरुण भारती और उनकी टीम करेगी।
पशुपति पारस द्वारा विधानसभा चुनाव मिली बधाई पर चिराग ने कहा कि चाचा की गाली भीी सिर माथे पर। चाचा पशुपति पारस की बधाई मेरे सिर आंखों पर है। जब उन्होंने गाली दी थी, तब भी सर आंखों पर थी। आज बधाई दी है तो इसे सहर्ष स्वीकार किया है। मंत्रिमंडल में परिवारवाद के आरोपों पर चिराग ने कहा कि परिवार आपको मौका दे सकता है, मगर काबिलियत ही आपको आगे बढ़ाएगी। तेजस्वी पर तंज कसते हुए चिराग ने कहा कि काबिलियत अब तक राजद के सेकेंड जेनरेशन ने नहीं दिखाई है। 2005 तक लालू जी, राबड़ी जी नेतृत्व कर रहे थे तो पार्टी को जीत मिली। 2005 के बाद पार्टी कभी नहीं जीत पाई। राजद के संजय उन्हें नुकसान पहुंचा रहे, जबकि हमने दो संजय को मंत्री बनाया है। इनमें से एक तो आदरणीय लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे को हरा कर आए हैं। मेरे दोनों संजय नाम पर नहीं काम के आधार पर आए हैं। बाकी कौन क्या कर रहा है, यह उनका मामला हैं।