इसबार के बिहार विधानसभा चुनाव में प्रदेश की राजनीति के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। चुनाव जैसे-जैसे अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, सियासत में रिश्तों की परतें भी खुलती जा रही हैं। अब यह मुकाबला सिर्फ दलों या गठबंधनों का नहीं, बल्कि घर के भीतर के संघर्ष को भी प्याज के परतों की तरह नंगा करता जा रहा। इसकी बानगी तब देखने को मिली जब लालू यादव के दोनों बेटे प्रचार से लौटते हुए बीती देर शाम पटना एयरपोर्ट पर अचानक एक दूसरे से टकरा गए। लेकिन ये क्या? न बातचीत, न दुआ सलाम। बस एकदूसरे से नजरें चुराते और मुंह फेरकर दूसरी तरफ हटने भर का ही अब बचा हुआ रिश्ता नंगे सच के तौर पर सामने आ गया।
तेजप्रताप-तेजस्वी का वीडियो वायरल
2025 का चुनाव लालू यादव के परिवार में दो भाइयों के बीच सियासी जंग की कहानी अब विरासत के लिए सियासी अदावत भी आगे बढ़ चली है। अब यह अदावत व्यक्तिगत स्तर पर पहुंचती साफ नजर आ रही। पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव के दोनों बेटों-तेज प्रताप और तेजस्वी यादव का आमना सामना तो हुआ, लेकिन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रहा है जिसको आप भी देखिए कि कैसे दोनों भाई आमने-सामने तो हुए, मगर एक दूसरे से बातचीत से परहेज कर रहे हैं।
भइया शॉपिंग करा रहे हैं क्या???
तेजप्रताप यादव किस कदर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से नाराज हैं, उसका नजारा पटना एयरपोर्ट पर साफ देखने को मिला। एयरपोर्ट पर दोनों भाइयों की मुलाकात हुई लेकिन तेजप्रताप ने कुछ बोला ही नहीं। तेजस्वी पहले ही अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव की सीट महुआ में उनके खिलाफ जाकर प्रचार कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर दोनों भाइयों की इस अचानक मुलाकात का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यूट्यूबर समदीश भाटिया के साथ तेजप्रताप इंटरव्यू दे रहे थे। वो उस वक्त पटना एयरपोर्ट पर थे। तभी एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी आ गए। उस समय एयरपोर्ट पर तेजप्रताप बंडी खरीद रहे थे। भाटिया ने इस दौरान बोला कि हमको गिफ्ट मत दीजिए तेजप्रताप भइया। तो तेजप्रताप ने कहा कि हम अपने लिए खरीद रहे हैं।
मुंह फेरकर चल दिये दोनों भाई
इसी दौरान दुकान में एक शख्स ने आकर बताया कि सामने तेजस्वी यादव हैं। इसपर तेजप्रताप ने बस देखा, लेकिन कुछ कहा तक नहीं। जैसे ही शख्स ने कहा कि तेजस्वी सामने हैं तो तेजप्रताप सामने देखकर कुछ बोले नहीं। दूसरी तरफ तेजस्वी ने इशारा किया और बोलते दिखे कि शॉपिंग करा रहे हैं क्या भइया? तो भाटिया ने कहा कि वो हमको गिफ्ट दे रहे हैं। इसपर तेजस्वी सिर हिलाते हुए मुस्कुराए और यह कहते हुए आगे बढ़ गए कि—’आप तो बड़ा लकी हैं’। इस दौरान तेजप्रताप यादव यादव ने केवल तेजस्वी की तरफ देखा और कुछ देर देखने के बाद मुंह फेरकर चल दिए। इसके बाद भाटिया ने तेजप्रताप से पूछा कि बातचीत नहीं होती है क्या? तेजप्रताप ने कहा कि ऊ अपना ठीक है।