बिहार चुनाव में प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को दरभंगा पहुंचे। यहा केवटी में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने महागठबंधन में 3 बंदरों की जोड़ी कहकर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी बोले कि बिहार में महाबंधन के 3 बंदरों—पप्पू, टप्पू, अप्पू की जोड़ी को यहां के विकास का सच नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा कि जिस तरह गांधीजी के 3 बंदर थे, उसी तरह महागठबंधन में भी पप्पू, टप्पू हैं जिन्हें बिहार सरकार के काम नहीं दिखते। राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव का नाम बिना लिए योगी ने कहा कि पप्पू—अप्पू और टप्पू की 3 बंदरों वाली टोली सच नहीं बोल सकती। ये न अच्छा बोल सकते, न देख सकते और अब सुन भी नहीं सकते। इन्हें एनडीए सरकार द्वारा किए गए विकास दिखाई नहीं दे रहे। ये उसके बारे में न बोल सकते हैं। इसी वजह से वे दुष्प्रचार कर रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि आपने देखा होगा कांग्रेस के नेता राहुल जी जब भी कहीं जाते हैं, भारत के खिलाफ बोलते हैं। वे हमेशा भारत को अपमानित करते हैं, विदेशी आक्रांताओं को महिमामंडित करते हैं। और यही लोग बिहार में खानदानी माफियाओं को गले लगाकर, उन्हें अपना शागिर्द बनाकर, बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम कर रहे हैं। इन लोगों ने अच्छे कामों से हमेशा आंखें मूंदे रखा और देश की छवि को इस तरह पेश किया जो दुश्मन भी न करे। ये हमेशा देश विरोधी भावनाओं को भड़काने की राजनीति करते रहे हैं। यहां तक कि हमारी सेना को भी इन लोगों ने नहीं छोड़ा। इन्हें किसी तरह लोगों को गुमराह कर सत्ता में आने से मतलब है। इसके लिए ये देश की सुरक्षा को भी दांव पर लगाने से नहीं चूकते।
बिहार चुनाव में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की चार सभाएं हैं। इससे पहले भी वो बिहार में अलग अलग जनसभाएं कर चुके हैं। सूत्र बता रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ की बिहार में चुनावी सभाओं की भारी डिमांड है। योगी की सबसे ज़्यादा डिमांड उन सीटों पर है, जहां आरजेडी मज़बूत मानी जाती है। यानी आरजेडी के गढ़ में योगी सबसे ज़्यादा डिमांड में हैं। बीजेपी के अलावा सहयोगी दलों के प्रत्याशी भी योगी आदित्यनाथ की सभा या रोड शो की मांगकर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ की आज चार सभाएं हैं। उनकी पहली सभा दरभंगा के केवटी में, दूसरी मुजफ्फरपुर के कंपनी बाग मैदान में, तीसरी सीवान के गरखा में और चौथी रैली पटना के दीघा में होगी।