बाढ़। मोकामा विधानसभा में हुई हालिया हिंसात्मक घटनाओं को देखते हुए लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने चुनाव आयोग से बाढ़ और मोकामा विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग तिथियों पर मतदान कराने की मांग की है।
राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज समर्थक नेता दुलारचंद यादव की हत्या से दोनों क्षेत्रों की जनता में भय और असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया है। ऐसे में मतदाता हिंसक माहौल में मतदान करने से हिचक रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को दोनों क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए तिथियों को अलग-अलग तय करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि 7 जुलाई 2025 को ही उन्होंने इस बाबत मुख्य निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली सहित अन्य उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर यह सुझाव दिया था कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग तिथियों पर चुनाव कराया जाए, ताकि प्रशासन प्रभावी रूप से सुरक्षा व्यवस्था संभाल सके।
राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने उनके पूर्व सुझावों को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते मोकामा में हिंसा जैसी बड़ी घटना घटित हुई। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कई बार पत्र लिखकर बाढ़ अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक (एएसपी) को पद से हटाने की मांग की थी, क्योंकि उनके पद पर रहते हुए क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रहती है।
उन्होंने पुनः आग्रह किया कि चुनाव आयोग को अब भी स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बाढ़ और मोकामा विधानसभा के मतदान की तिथियां अलग-अलग घोषित करनी चाहिए, ताकि जनता भयमुक्त वातावरण में लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले सके।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट