मोकामा में जनसुराज समर्थक और टाल क्षेत्र में दबंग बाहुबली की हैसियत रखने वाले दुलारचंद यादव की हत्या के बाद आज शुक्रवार को एकबार फिर उनकी शवयात्रा के दौरान पत्थरबाजी और फायरिंग की खबर है। इलाके में भारी तनाव के बीच आज पोस्टमार्टम के बाद दुलारचंद यादव की शव यात्रा निकाली गई थी। उनके परिजन और समर्थक जब अंतिम संस्कार के लिए शव ले जा रहे थे तब पंडारक के पास दुलारचंद के समर्थकों और दूसरे पक्ष के लोगों में भिड़ंत हो गई। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने पत्थरबाजी और फायरिंग शुरू कर दी। दुलारचंद की शव यात्रा में राजद प्रत्याशी और बाहुबलि सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी भी शामिल थीं। बताया जाता है कि उनकी गाड़ी पर भी पत्थरबाजी की गई है। खबर है कि मोकामा में ही राजद कैंडिडेट वीणा देवी की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है और इसका आरोप अनंत सिंह के समर्थकों पर ही लगा है।
मोकामा के टाल क्षेत्र में काफी टेंशन के बीच आज दुलारचंद की शवयात्रा निकाली गई थी। इसी बीच पंडारक के निकट शवयात्रा पर ईंट-पत्थर चलने लगे। जानकारी के मुताबिक शवयात्रा में शामिल कई गाड़ियों के कांच तोड़ दिये गए। गोलियां भी चलने की सूचना है। पत्थरबाजी और गोली चलने के बाद इलाके में एक बार फिर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। पत्थरबाजी के बाद सड़कों पर ईंट-पत्थर साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। इसके बाद जो लोग इस शवयात्रा में शामिल होने पहुंचे थे, वे अपनी गाड़ियों मोड़ कर वापस चले गए। पत्थर बाजी के दौरान कुछ लोगों को चोट भी आई है।
दुलारचंद यादव की शवयात्रा में आरजेडी उम्मीदवार वीणा सिंह भी शामिल हुई जो बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी और राजद की उम्मीदवार भी हैं। वीणा देवी की गाड़ी में तोड़फोड़ के बाद इलाके में तनाव के साथ-साथ राजनीति भी गरमा गई है। वीणा देवी की गाड़ी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें की गाड़ी के पीछे की कांच पूरी तरह चकना-चूर हो चुका है। गाड़ी पर वीणा देवी के प्रचार का पोस्टर भी चिपका हुआ है। इस हत्याकांड के बाद वीणा सिंह और सूरजभान सिंह ने चुनाव आयोग और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होने कहा है कि दुलालचंद की हत्या लोकतंत्र पर हमला है।
गुरुवार शाम करीब 4 बजे दुलार चंद की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अनंत सिंह ने सूरजभान सिंह को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पहले हमारी गाड़ियों पर हमला हुआ। दुलारचंद ने हमारे लोगों पर हाथ छोड़ा था। यह सब किया हुआ सूरजभान का है। इधर दुलारचंद के परिजनों के बयान के आधार पर इस हत्याकांड में अनंत सिंह सहित 5 लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है। इस चुनाव में दुलारचंद यादव जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी का प्रचार कर रहे थे। दुलारचंद यादव भी आपराधिक छवि वाले थे और उनपर कई गंभीर आरोप भी दर्ज हैं।