मोकामा टाल के घोसवरी में बीते दिन जनसुराज समर्थक और कभी लालू यादव के बेहद करीबी रहे दुलारचंद यादव की गोली मारकर और फिर उसके बाद गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद से ही पूरे मोकामा विधानसभा क्षेत्र में भारी तनाव है। परिजनों के लिखित आवेदन पर अब इस हत्याकांड में JDU के बाहुबली नेता और मोकामा से प्रत्याशी अनंत सिंह समेत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आज शुक्रवार को शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूरे इलाके में भारी तनाव को देखते हुए पुलिस लगातार गश्त कर रही है।
अनंत सिंह समेत पांच पर एफआईआर
मृतक दुलारचंद यादव के पोते के बयान पर पुलिस ने देर रात एफआईआर दर्ज की। इसमें अनंत सिंह, उनके दो भतीजे रणवीर और कर्मवीर सिंह समेत कुल पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी में आरोप है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने पहले गोली चलाई और फिर गाड़ी चढ़ाकर दुलारचंद यादव की हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड के सिलसिले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। लेकिन टाल क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पटना एसएसपी ने बताया कि घटना घोसवरी थानाक्षेत्र अंतर्गत तारतर गांव के पास हुई। वहां पहले दो राजनीतिक गुटों के बीच झड़प हुई, फिर उसके बाद मारपीट, पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और फायरिंग हुई। पुलिस ने मौके से दो-तीन गाड़ियां बरामद कीं जिनके शीशे टूटे हुए थे। इन्हीं में से एक गाड़ी से पुलिस को दुलारचंद यादव का शव मिला था।
किस तरह की गई दुलारचंद की हत्या
पुलिस के मुताबिक, दुलारचंद यादव को पहले पैर में गोली मारी गई। वह जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े, जिसके बाद हमलावरों ने उन्हें एक महिंद्रा थार गाड़ी से कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी गाड़ी पर भी गोलियों के निशान मिले हैं। दुलारचंद यादव के परिजनों और जन सुराज पार्टी के समर्थकों ने सीधे तौर पर JDU उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह के समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है। JDU उम्मीदवार अनंत सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे RJD उम्मीदवार वीणा देवी के पति बाहुबली सूरजभान सिंह की साजिश बताया है। अनंत सिंह ने कहा कि उनके काफिले पर विरोधियों ने हमला किया और यह सारा खेल सूरजभान सिंह करवा रहे हैं।