बाढ़ : पावन छठ व्रत को लेकर बाढ़ अनुमंडल के एसडीओ चंदन कुमार एवं एएसपी राकेश कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने काशी उमानाथ मंदिर घाट, अलखनाथ घाट, पोस्ट ऑफिस घाट सहित कई प्रमुख घाटों का जायजा लिया।
दोनों पदाधिकारियों ने पंडारक प्रखंड के ममरखाबाद काली स्थान घाट, पहलवान घाट आदि स्थलों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने गंगा स्नान कर रहे श्रद्धालुओं से अपील की कि वे सुरक्षित तरीके से स्नान करें तथा बैरिकेटिंग के बाहर न जाएं।
एसडीओ और एएसपी ने सभी सरकारी कर्मियों को निर्देश दिया कि वे छठ पर्व के दौरान सभी घाटों पर सतर्क और अलर्ट रहें, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि अर्घ्य के दौरान छठव्रतियों को बैरिकेटिंग के अंदर ही स्नान और पूजा-अर्चना करनी चाहिए, क्योंकि गंगा नदी में सतर्कता और सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट