बाढ़ : अनुमंडल कारा में रविवार को एसडीओ चंदन कुमार और एएसपी राकेश कुमार (बाढ़-01) ने अपने दलबल के साथ औचक निरीक्षण एवं तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई बाढ़ और मोकामा विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी माहौल के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई थी। दोनों अधिकारियों ने जेल के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली, हालांकि उपकारा में किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई।
निरीक्षण के बाद एसडीओ चंदन कुमार और एएसपी राकेश कुमार (बाढ़-01) ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए उपकारा में छठ व्रत कर रही महिला बंदियों को वस्त्र दान किया। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि छठ पर्व के अवसर पर महिला बंदियों को जेल मैनुअल के प्रावधानों के अनुरूप सभी आवश्यक सुविधाएं और व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएं, ताकि वे श्रद्धा एवं विधि-विधान से व्रत पूर्ण कर सकें।
इस अवसर पर उपकारा बाढ़ के अधीक्षक सत्येंद्र कुमार, उपाधीक्षक गौतम कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे। प्रशासन की इस पहल से महिला बंदियों के बीच उत्साह और भावनात्मक अपनत्व का माहौल देखने को मिला।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट