बाढ़ : विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार अपने चरम पर है। इसी कड़ी में राजद प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने शनिवार को भारी जनसमर्थन के बीच बाढ़ के सदर बाजार स्थित गोला रोड एवं अथमलगोला बाजार में अपने चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित अपार जनसमूह ने लल्लू मुखिया का जोरदार स्वागत किया और “लालू–तेजस्वी–लल्लू मुखिया जिंदाबाद” के नारे गूंज उठे।
राजद प्रत्याशी लल्लू मुखिया ने कहा कि वे लगातार बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव और मोहल्ले में जाकर जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ सर्व समाज के लोग हैं और इस बार बाढ़ की जनता परिवर्तन के मूड में है। यह जीत केवल उनकी नहीं, बल्कि बाढ़ विधानसभा की जनता की जीत होगी। सदर बाजार एवं अथमलगोला दोनों स्थानों पर हुए उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवाओं की उपस्थिति ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
मौके पर कांग्रेस नेता हेमंत कुमार, राजद नेता राजीव कुमार चुन्ना, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विजय कुमार सिंह, राजद जिला प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव उर्फ मिथ्थे भैया, पूर्व पार्षद रजनीश भक्त उर्फ मिक्की भगत, कनक देवी, अनिल साव सहित कई स्थानीय नेता उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने कहा कि इस बार बाढ़ में परिवर्तन की लहर है और राजद प्रत्याशी लल्लू मुखिया की जीत सुनिश्चित है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट