बाढ़ : विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. सियाराम सिंह के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन बाढ़ नगर के जगन्नाथन हाई स्कूल रोड स्थित कनक भवन में बड़े धूमधाम से किया गया। उद्घाटन नगर परिषद के चेयरमैन संजय कुमार उर्फ गाय माता ने फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम का संयोजन संजीव कुमार मुन्ना ने किया, जबकि संचालन भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय कुमार शाह ने संभाला। मौके पर भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवा समर्थक मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद के उप सभापति प्रतिनिधि रवि विद्यार्थी ने कहा कि राजद प्रत्याशी चुनाव जीतने नहीं, बल्कि दूसरों को जिताने का “टेंडर” लेने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ नगर में अमन, शांति और विकास की निरंतरता बनाए रखने के लिए एनडीए प्रत्याशी डॉ. सियाराम सिंह को ही भारी मतों से विजयी बनाना जरूरी है।
मौके पर उपस्थित एनडीए समर्थकों ने “मोदी-नीतीश जिंदाबाद”, “डॉ. सियाराम सिंह जिंदाबाद” के नारों से वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि डॉ. सियाराम सिंह एक ईमानदार, शिक्षित और जनसेवी नेता हैं, जिनकी जीत से बाढ़ विधानसभा में विकास की रफ्तार और तेज होगी। महिलाओं एवं कार्यकर्ताओं ने भी एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट