बाढ़ : विधानसभा क्षेत्र के बेढ़ना गांव में चुनावी जनसंपर्क के दौरान महागठबंधन के राजद प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के समर्थकों के काफिले पर जमकर पथराव हुआ और “मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए। इस घटना के बाद राजद प्रत्याशी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नदावां पंचायत की ओर रवाना हो गए। वहां से लौटने के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और कहा — “जनता मालिक है, यदि मालिक थप्पड़ भी मार दे तो हम उन पर फूल बरसाएंगे।” राजद प्रत्याशी लल्लू मुखिया ने कहा कि जनता ही उनका मालिक है, और यदि जनता नाराज़ भी हो जाए, तो भी वे उसका सम्मान करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अपने भाषण में कहा था कि “लल्लू मुखिया जहां से आया है, वहीं भेज देंगे।” हमें लगता है कि इस घटना के पीछे उन्हीं की सांठ-गांठ है।
लल्लू मुखिया ने कहा कि इस बार उनकी जीत तय है। उनके साथ सर्व समाज के लोग हैं और उनकी बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी दल घबरा गए हैं। उनके अनुसार, विरोधियों के पैरों तले की जमीन खिसक चुकी है। उन्होंने अपने और समर्थकों पर हुई पत्थरबाजी की घटना की शिकायत चुनाव पर्यवेक्षक से करने की बात कही है।समर्थकों को संबोधित करते हुए लल्लू मुखिया ने कहा कि सभी कार्यकर्ता संगठित रहें। “हम भारी मतों से विजयी हो रहे हैं, इसलिए मैं सभी समर्थकों से अपील करता हूं कि किसी भी प्रत्याशी या उनके समर्थकों के साथ कोई बदसलूकी या असंसदीय भाषा का प्रयोग न करें। हमारा जनता मालिक है — वही सही निर्णय लेगी।”
लल्लू मुखिया का विरोध
ज्ञात हो कि बाढ़ विधानसभा के महागठबंधन प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया जब बेढ़ना गांव में जनसंपर्क के लिए पहुंचे, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके समर्थकों के काफिले पर पथराव कर दिया और “लल्लू मुखिया मुर्दाबाद” के नारे लगाए। इससे माहौल में तनाव की स्थिति बन गई। हालांकि, प्रत्याशी के साथ मौजूद ग्रामीणों और समर्थकों की सूझबूझ से काफिला आगे बढ़ गया और जनसंपर्क जारी रखा गया।
एक समर्थक घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस घटना में राजद के पूर्व जिला प्रवक्ता मिथलेश कुमार यादव उर्फ मिथ्थे भैया को चोट लगी है, जिससे वे घायल हो गए। इस संबंध में बाढ़ थाना प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि उन्हें पथराव की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है।
सत्यनाराय चतुर्वेदी की रिपोर्ट