बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी महागठबंधन खेमा आपस में ही महाभारत पर उतारू हो गया है। इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर गतिरोध अब ‘दोस्ती में कुश्ती’ की शक्ल अख्तियार कर गया है। महागठबंधन के प्रमुख घटक दल RJD, कांग्रेस और CPI एम आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कम से कम 9 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। RJD द्वारा 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने और कांग्रेस के लगभग 65 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी से यह अब क्लियर हो गया कि गठबंधन के अंदर सीटों की संख्या को लेकर पूरी तरह से सहमति नहीं बन पाई है।
5 सीटों पर RJD बनाम कांग्रेस
RJD की सूची के बाद, कांग्रेस और RJD के बीच बिहार विधानसभा की पांच सीटों पर सीधा मुकाबला होने की स्थिति बन गई है। यह तब है जब RJD ने गठबंधन की मर्यादा रखते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के सामने उम्मीदवार नहीं उतारा है। जिन सीटों पर कांग्रेस और आरजेडी की टक्कर मानी जा रही है, उनमें नरकटियागंज (पश्चिमी चंपारण),
कहलगांव (भागलपुर), सुल्तानगंज (भागलपुर), लालगंज और वैशाली (वैशाली) सीट प्रमुख है। ये सभी सीटें आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की चुनावी रणनीति के लिए चिंता का विषय हैं, क्योंकि इन सीटों पर वोटों के बंटवारे का सीधा लाभ एनडीए खेमे को मिल सकता है।
4 सीटों पर कांग्रेस—माले में टकराव
इसी तरह रोसड़ा तथा राजापाकड़ में भी महागठबंधन के घटक दलों सीपीआई एम और कांग्रेस के बीच महाभारात मचा हुआ है। रोसड़ा में सीपीआईएम उम्मीदवार लक्ष्मण पासवान और कांग्रेस के बीके रवि जबकि राजापाकड़ में सीपीआईएम के मोहित पासवान और कांग्रेस की प्रतिमा दास आमने सामने हैं। खबर है कि रोहतास जिले की करगहर सीट पर भी कांग्रेस और सीपीआईएम एकदूसरे के सामने चुनावी मैदान में खड़े हो गए हैं। वहीं नवादा जिले की वारसलीगंज में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनिता को अपना सिंबल दिया है। जबकि इस सीट पर पहले ही कांग्रेस ने सतीश कुमार को टिकट दिया हुआ है। इसके कारण वारसलीगंज में अब महागठबंधन के ही दो उम्मीदवार आमने-सामने आ गए हैं।