बाढ़ : विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी डॉ. सियाराम सिंह के पक्ष में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार एनडीए प्रत्याशी डॉ. सियाराम सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं। अपने जनसंपर्क अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने रहिमापुर रूपस पंचायत के अचुआरा गांव में मुखिया प्रतिनिधि संतोष शर्मा द्वारा आयोजित भव्य समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनावी आचार संहिता के कारण अभी कोई आश्वासन नहीं दिया जा सकता, लेकिन चुनाव के बाद क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “आप लोगों ने हमें पहले सांसद बनाया, फिर मंत्री बनाया। इसलिए हम आप सभी को कभी नहीं भूलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने विकास की सभी सुविधाएं लोगों के घर-घर तक पहुंचाई हैं।” उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि “इस बार डॉ. सियाराम सिंह को भारी मतों से जीताकर भेजें, ताकि क्षेत्र का विकास डबल इंजन की सरकार के साथ गति पकड़ सके।”
समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और एनडीए प्रत्याशी डॉ. सियाराम सिंह का स्वागत मुखिया प्रतिनिधि संतोष शर्मा ने पुष्पमाला, बुके और अंगवस्त्र देकर किया। इस अवसर पर जद(यू) नेता प्रो. शंकर सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रणवीर कुमार पंकज, पूर्व मुखिया मुन्ना कुमार सिंह, जद(यू) किसान प्रकोष्ठ के मनोज कुमार, अथमलगोला प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह, बेलछी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ ज्ञानी, तथा जद(यू) जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी का भी सम्मान किया गया। समारोह का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनरेश शर्मा ने किया।
वहीं दूसरी ओर, अथमलगोला प्रखंड के जमालपुर में भी केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और एनडीए प्रत्याशी डॉ. सियाराम सिंह का भव्य स्वागत किया गया। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में दोनों नेताओं को माला और बुके पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस दौरान दोनों नेताओं के चेहरे पर मुस्कान चर्चा का विषय रही। सांसद सह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि “बाढ़ से डॉ. सियाराम सिंह को विधायक बनाकर भेजिए, ताकि क्षेत्र के विकास का पहिया डबल इंजन की सरकार में लगातार चलता रहे।”
मौके पर प्रखंड जद(यू) अध्यक्ष रामकुमार सिंह, संजय सिंह, विनय सिंह, मृगेन्द्र प्रताप मंटू, निरंजन सिंह उर्फ बउआ, धीरज सिंह, विश्वकांत सिंह सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने जमालपुर, फुलेलपुर, दक्षिणीचक, हासनचक, दहाउर, जलगोविंद, बेढ़ना और परसावां गांवों में भी लोगों से मिलकर एनडीए समर्थित प्रत्याशी डॉ. सियाराम सिंह के समर्थन में वोट देने की अपील की।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट