केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज शनिवार को पटना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद चिराग ने कहा कि हमारे गठबंधन की खूबसूरती और यह ताकत है कि हम लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़कर सहयोग कर रहे है। एनडीए एक ऐतिहासिक जीत की और अग्रसर है। साल भर के भीतर 11 बार प्रधानमंत्री बिहार आ चुके हैं। इससे ही पता चलता है कि बिहार के लिए पीएम मोदी कितना सोचते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गृहमंत्री जी से चुनाव प्रचार अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। हमारे गठबंधन में सबकुछ सिस्टम से होता है और यहां हमारे सभी दलों के बीच बेहतर कोआर्डिनेशन है।
चिराग पासवान ने अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि एक तरफ महागठबंधन के दल अपने ही प्रत्याशियों के सामने अपने-अपने उम्मीदवार दे रहे हैं तो दूसरी तरफ एनडीए ने अपने सारे अलाइंस को सम्मान देते हुए एक सहज नेगोशिएशन किया है। हमारे नॉमिनेशन क्लियर हो चुके हैं। NDA में किसी भी दल के बीच कोई कंफ्यूजन नहीं है। महागठबंधन की तरह हमारे गठबंधन में कोई झगड़ा नहीं है। सीट बंटवारे में क्लेरिटी होने से हम सब नॉमिनेशन कर रहे हैं। लेकिन पहले चरण का नामांकन समाप्त होने के बाद भी महागठबंधन के दल कई सीटों पर एकदूसरे के खिलाफ ही चुनाव लड़ रहे हैं। वहां हर तरफ ऊहापोह और अफरातफरी का आलम है।
केंद्रीय मंत्री चिराग ने कहा कि जिस गठबंधन के भीतर इतनी कंफ्यूजन है, वह बिहार को नई सोच नहीं दे सकता। यहां बात हर किसी के सामर्थ्य की है, जो जहां से जीतने की क्षमता रखता है उसको मौका मिलना चाहिए। जो बड़ा दिल दोनों दलों (बीजेपी-जेडीयू) ने मिलकर दिखाया है यह बड़ी बात है। जिस तरीके से एडजेस्टमेंट किए गए हैं और सम्मान दिया गया है, यह बड़ी बात है। हमलोग एनडीए में एक-दूसरे को साथ लेते हुए चल रहे हैं। इस बार भी हमारा लक्ष्य हंड्रेड परसेंट स्ट्राइक रेट का है। अमित शाह से मुलाकात पर चिराग बोले कि इस चुनाव में सिर्फ विकास के नैरेटिव को लेकर आगे चलना है। 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने अलग-अलग विषयों पर भ्रमित किया। कभी संविधान आरक्षण पर तो कभी कुछ। बिना किसी गलत नॉरेटिव में उलझे हुए इस बार हम सिर्फ विकास के लिए आगे बढ़ रहे हैं।