बाढ़ : अतिप्राचीन अनुमंडल बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी महेश प्रसाद सिंह ने आज अपने अनेकों समर्थकों और पूरे लाव-लश्कर के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल किया। लक्जरी गाड़ियों के लंबे काफिले और नारों से गूंजते माहौल में उन्होंने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन किया।
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में महेश प्रसाद सिंह ने कहा “अब तक सभी नेताओं ने ‘बाढ़ को जिला बनाने’ के नाम पर चुनाव जीते और सत्ता सुख भोगा, लेकिन यहां की जनता को केवल आश्वासन और भाषण मिले। मेरा पहला उद्देश्य ‘बाढ़ को जिला’ बनवाना है, और दूसरा ‘बाढ़ टाल क्षेत्र की मास्टर प्लान’ को लागू कराना”
उन्होंने आगे कहा कि बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसान, युवा, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था उनके विकास एजेंडे के केंद्र में हैं। “मैं बाढ़ का बेटा हूं, यहीं पला-बढ़ा हूं। जनता मेरे परिवार की तरह है। मैं हमेशा लोगों के बीच रहकर उनकी सेवा करता हूं और करता रहूंगा।”
महेश प्रसाद सिंह ने अपील कि “मैं बाढ़ की जनता से अनुरोध करता हूं कि ‘स्कूल बैग’ के निशान को अपनाकर मुझे सेवा का अवसर अवश्य दें।” नामांकन स्थल पर माहौल उत्सव जैसा था। समर्थकों ने “जन सुराज ज़िंदाबाद”, “प्रशांत किशोर ज़िंदाबाद” और “महेश सिंह ज़िंदाबाद” के नारे बुलंद किए। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए कार्यकर्ता और आमजन भारी संख्या में मौजूद रहे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट