बाढ़ : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बिहार की चर्चित और हॉट सीट मोकामा विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी ने आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। मौके पर बाहुबली सूरजभान सिंह ने मीडिया से बात करते हुए लोगों से खास अपील की है।
नामांकन के दौरान मोकामा विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में समर्थक लक्ज़री वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे और “वीणा देवी जिंदाबाद” के नारे लगाकर माहौल को चुनावी रंग में रंग दिया। वीणा देवी ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ उनके पति और बाहुबली नेता सूरजभान सिंह भी मौजूद रहे।
पत्रकारों से बातचीत में सूरजभान सिंह ने कहा कि “यहां जिन्दावाद के नारे लगाने से कुछ नहीं होगा, असली जिन्दावाद तब होगा जब जनता समय पर वोट देने पहुंचेगी।” और मोकामा की जनता ही तय करेगी कि इस बार का चुनाव किसके पक्ष में जाएगा। राजद से वीणा देवी के मैदान में उतरने के बाद मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट