बाढ़ : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां अपने चरम पर हैं और राजधानी पटना में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। एक ओर जहाँ मुख्यमंत्री आवास पर जनता दल (यूनाइटेड) के नेताओं की बैठक चल रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘पलटी मारने’ की खबरें भी जोर पकड़ रही हैं। इन सबके बीच, मोकामा और बाढ़ विधानसभा क्षेत्रों से समर्थकों का एक बड़ा हुजूम मोकामा के ‘छोटे सरकार’ के नाम से चर्चित बाहुबली पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह के नामांकन में उमड़ पड़ा।
पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह ने मंगलवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। बाढ़ के कारगिल मार्केट से अनुमंडल कार्यालय तक जाने के दौरान, मोकामा और बाढ़ के उनके समर्थकों का हुजूम ‘छोटे सरकार जिंदाबाद’, ‘अनंत सिंह जिंदाबाद’, ‘मोकामा की जनता जिंदाबाद’, और ‘जय अनंत तय अनंत’ के जोरदार नारों के साथ पैदल और अपनी लक्जरी गाड़ियों के काफिले में शामिल था। मोकामा विधानसभा में मंगलवार को पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह के नामांकन के लिए तमाम तैयारियाँ की गई थीं और समर्थकों के लिए विभिन्न तरह के व्यंजनों के भोज की व्यवस्था भी थी।
नामांकन से पहले, पूर्व विधायक अनंत सिंह ने अपने पैतृक गाँव के पास स्थित माँ ब्राह्मणी मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद, वे अपने समर्थकों के साथ बाढ़ स्टेशन के पास कारगिल मार्केट से अनुमंडल कार्यालय की ओर नामांकन करने के लिए रवाना हुए। बाढ़ अनुमंडल कार्यालय परिसर के आस-पास समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच, बाहुबली पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को अपना नामांकन पर्चा सौंपा। नामांकन के बाद, पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह अपने समर्थकों के हुजूम के साथ मोकामा विधानसभा क्षेत्र के मोकामा के बाहापर तक जनसंपर्क अभियान के लिए निकल पड़े। पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह का कहना है कि “जनता ही मालिक है” और यह चुनाव “हमारे जनता के आशीर्वाद और विश्वास का है।” उन्होंने आगे कहा कि “मोकामा की जनता मालिक ही हमारा चुनाव लड़ता है और हम हमेशा लोगों की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।”
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट