भोजपुरी के पॉवर स्टार पवन सिंह के बाद अब इस इंडस्ट्री के एक और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी के आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने की खबर है। खेसारी अपनी पत्नी चंदा देवी को RJD टिकट पर सारण जिले की मांझी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकते हैं। जबकि पवन सिंह का नाम एनडीए के टिकट पर आरा से चुनाव लड़ने को लेकर जोर पकड़ रहा है। बिहार में उफान मार रही चुनावी सरगर्मियों के बीच दो बड़े भोजपुरी सुपरस्टारों की सियासी एंट्री ने राजनीतिक पारे को हाई कर दिया है। जहां भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने खुलकर भाजपा और एनडीए गठबंधन का पाला पकड़ लिया है, तो वहीं दूसरी ओर फिल्मों में उनके प्रतिद्वंद्वि खेसारी लाल यादव एनडीए के विरोध में खड़े होकर लगातार नीतियों और योजनाओं पर सवाल उठा रहे हैं।
एनडीए की योजनाओं पर खेसारी का तंज
पत्नी चंदा देवी के आरजेडी टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच खेसारी लाल यादव ने केंद्र और बिहार की एनडीए सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं पर तीखा तंज कसा है। विशेष रूप से आर्थिक सहायता से जुड़ी योजनाओं पर। खेसारी लाल यादव ने कहा कि कि हमें 10 हजार रुपये (सरकारी योजना के तहत) अकाउंट में नहीं चाहिए। हमें 10 हजार रुपये हर महीना चाहिए और हमें तुम रोजगार दे दो भाई। सरकार से हमें पैसे नहीं, हमें सिर्फ रोजगार चाहिए। आप हमें रोजगार दे दो, हम सक्षम हैं कमा कर अपने परिवार का पेट पालने के लिए। मतलब साफ है कि चुनाव से ठीक पहले जो रेवड़ियां बांटी जा रही हैं, उसपर खेसारी ने खुलकर तेजस्वी की लाइन पकड़ ली है।
खेसारी लाल यादव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बिहार की मौजूदा व्यवस्था पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा इसी दर्द के साथ जीते हैं कि काश हमारे बिहार में भी अच्छी व्यवस्था होती। ताकि यहां के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़ता और वे सम्मान के साथ राज्य में रहकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर पाते।
यानी खेसारी ने अपनी यह बात कहकर तेजस्वी के बिहार से पलायन वाले एजेंडे को ही आगे बढ़ाया है। खेसारी लाल यादव ने सीधे तौर पर रोजगार के मुद्दे को चुनावी बहस के केंद्र में लाकर खड़ा कर दिया है।
दूसरी तरफ पवन सिंह एनडीए के समर्थन में मोर्चा संभाले हुए हैं। वे खुलकर जंगलराज की याद दिलाते हुए राज्य की डबल इंजन वाली एनडीए सरकार के विकास और जनता के लिए किये जा रहे कामों को सामने रख रहे हैं। इससे यह चुनाव दो बड़े भोजपुरी सितारों के राजनीतिक विचारों के टकराव का दिलचस्प मैदान बनने लगा है। सूत्रों के अनुसार भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव अपनी पत्नी चंदा देवी को राजद के टिकट पर सारण जिले की मांझी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकते हैं। इसके लिए उन्होंने बजाप्ता राजद नेतृत्व से बात की है। संकेत है कि राजद ने उनकी मंशा को हरी झंडी दे दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनाव में दोनों भोजपुरी स्टारों में यह सियासी टकराव भोजपुरी भाषी क्षेत्र के विशाल फैन बेस को कैसे दो खेमों में बांटता है।