बाढ़ : अनुमंडल के पंडारक प्रखंड में कार्यरत पंचायतीराज पदाधिकारी मुकेश कुमार शर्मा के स्थानांतरण पर प्रखंड सभागार में भावपूर्ण विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता घोसवरी के पंडारक प्रभारी बीडीओ अरविंद कुमार ने की।
कार्यक्रम में अंचलाधिकारी रंजन कुमार बैठा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बाढ़ एवं पंडारक प्रखंड के प्रभारी पंचायतीराज पदाधिकारी अमित कुमार, प्रखंड प्रमुख उदय कुमार, डभावां मुखिया प्रतिनिधि अंजनी कुमार, बाढ़ प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष शिवदयाल सिंह नागा, वरिष्ठ पत्रकार सत्यशरण शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में मुकेश कुमार शर्मा के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें व्यवहार कुशल, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया। वक्ताओं ने कहा कि वे हमेशा सरकारी कार्यों के निष्पादन में तत्पर रहते थे और सभी के बीच एक सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखते थे।
इस अवसर पर कोन्दी पंचायत के मुखिया मनोज राम और प्रखंड प्रमुख उदय कुमार ने श्री शर्मा को पुष्पमाला, बुके और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह के दौरान कई प्रखंड कर्मी और पंचायत प्रतिनिधि भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि मुकेश कुमार शर्मा न केवल एक कुशल अधिकारी थे, बल्कि एक संवेदनशील और जनहितैषी व्यक्तित्व के धनी भी थे। कार्यक्रम में सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और नई जिम्मेदारी में सफलता की कामना की।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट