बाढ़ : समतामूलक संग्राम दल के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के चर्चित नेता कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के समर्थन में एनटीपीसी मटेरियल गेट के पास एक विशाल जनसभा का आयोजन किया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बाढ़ विधानसभा से उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन समतामूलक संग्राम दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार भारती ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “पिछड़ा, अति-पिछड़ा, दलित और महादलित समाज” इस बार एकजुट होकर बाढ़ विधानसभा से कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया को भारी मतों से विजयी बनाएगा। उन्होंने मंच से लोगों से “जय भीम” का नारा लगाकर एकजुटता का संदेश दिया।
जनसभा को संबोधित करते हुए दल के प्रदेश महासचिव संजय भारती, प्रदेश सचिव ललन पासवान, अजय धानुक, मनोज मांझी, बुंदेला रविदास, सोनू कुमार, शिवकुमार पासवान, अरुण पासवान, राजेश पासवान, सियाराम कुमार दास, सुबोध कुमार, प्रखंड प्रमुख उपेंद्र पासवान, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनील पासवान, राजू चंद्रवंशी और धर्मवीर यादव ने कहा कि इस बार बाढ़ विधानसभा चुनाव में सभी समाज को एकजुट होकर लल्लू मुखिया को जीत दिलानी होगी।
अपने संबोधन में भावी प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि “मुझे बाढ़ विधानसभा के सभी समाजों का स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है। आप सभी माताओं, बहनों, भाइयों, मित्रों और बुजुर्गों से अपील है कि आप अपना अमूल्य मत देकर मुझे विजयी बनाएं ताकि क्षेत्र के गरीब-गुरुबों और आम जनता की समस्याओं को दूर कर सकूं।”
इस विशाल जनसभा का संयोजन और अतिथियों का स्वागत रणवीर सिंह यादव ने किया। मंच पर मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार भारती एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया को माला पहनाकर उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया। सभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने “जय भीम – जय भीम, लल्लू मुखिया जिंदाबाद” के नारों से पूरा माहौल गूंजा दिया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट