बाढ़ : विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू के समर्थन में अनुमंडल के डाकबंगला परिसर में भारी भीड़ उमड़ी। “ज्ञानू को टिकट नहीं तो एनडीए को वोट नहीं” के नारों की गूंज के बीच विधायक श्री ज्ञानू ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर क्षेत्र में फैली अटकलों पर विराम लगा दिया।
क्षेत्रीय जनता के आग्रह पर बाढ़ विधानसभा से लगातार चार बार जीत दर्ज करने वाले भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए एनडीए के शीर्ष नेतृत्व की सराहना की। पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा आम थी कि एनडीए द्वारा इस बार विधायक श्री ज्ञानू को टिकट से वंचित किया जा सकता है, जिससे पूरे क्षेत्र में एनडीए नेतृत्व के प्रति नाराज़गी और असंतोष देखा जा रहा था। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता ने विधायक श्री ज्ञानू का भव्य स्वागत किया और उनसे पुनः चुनाव लड़ने का आग्रह किया। जनता की मांग को स्वीकार करते हुए विधायक श्री ज्ञानू ने खुले मंच से चुनाव लड़ने की घोषणा की।
कार्यक्रम में जद(यू) किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, अथमलगोला प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजकिशोर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय कुमार शाह, पूर्व मुखिया प्रवीण कुमार उर्फ सैना पासवान, पूर्व मुखिया रामस्वारथ पासवान, राजित कुमार टिक्कू, वार्ड पार्षद परमानंद सिंह, अमरेंद्र कुमार उर्फ कन्हैया जी, सुनील सिंह, पैक्स अध्यक्ष मधुकांत, राजेश कुमार उर्फ राजू तेली, कृष्ण मुरारी उर्फ गोपाल जी, नवल किशोर सिंह उर्फ नवल जी, धीरज प्रताप सिंह, लल्ला सिंह, जद(यू) नेता कृष्णमुरारी प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, मृत्युंजय सिंह, अंजनी राज, विजय चौहान सहित कई पंचायत एवं वार्ड प्रतिनिधियों ने एनडीए नेतृत्व से विधायक ज्ञानू को टिकट देने की मांग की। कार्यक्रम का संयोजन रंजन कुमार सिंह तथा संचालन भाजपा जिला प्रवक्ता घनश्याम सिंह मंटू ने किया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों विधायक श्री ज्ञानू ने राजनीति से चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी, जिससे जनता में असंतोष और आक्रोश देखने को मिला। कई गांवों में लोगों ने “ज्ञानू को टिकट नहीं तो एनडीए को वोट नहीं” के पोस्टर तक लगा दिए थे।जनता की प्रबल मांग पर आयोजित इस सभा में हजारों लोग उपस्थित रहे। जब विधायक श्री ज्ञानू ने घोषणा की कि “जनता की मांग पर हम चुनाव लड़ेंगे और क्षेत्र के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करेंगे”, तो पूरा सभागार “एनडीए जिंदाबाद, ज्ञानू भैया जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा। मौके पर एनडीए घटक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे और विधायक श्री ज्ञानू के समर्थन में आए लोगों का हार्दिक स्वागत किया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट