बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक रहे ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने वार्ड नं. 01 के साईं रेस्ट हाउस से अलखनाथ पीसीसी मार्ग, वार्ड नं. 23 के काजीचक मंदिर के निकट पीसीसी पथ, तथा वार्ड नं. 22 के कलाली चौक–पैजावा पथ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे कल (रविवार) को जनता से मुलाकात करने के बाद ही चुनाव लड़ने का निर्णय लेंगे।
ज्ञानू ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की सभी संभव योजनाओं का कार्य कराया है, और क्षेत्र की जनता के हर दुःख–सुख में हमेशा साथ रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि बाढ़ की जनता उन्हें एक बार फिर सेवा का अवसर देगी। उधर, बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार जद(यू) और दो बार भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज कर चुके विधायक ज्ञानू को लेकर इस बार चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं। भाजपा टिकट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है, वहीं बाढ़ प्रखंड के एकडंगा पंचायत के ग्रामीणों ने विधायक के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों का नारा है। “ज्ञानू को टिकट नहीं, तो एनडीए को वोट नहीं” और “जन-जन की है आवाज, फिर से ज्ञानू एक बार”।
दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि अगर भाजपा विधायक ज्ञानू को टिकट नहीं देगी, तो वे एनडीए को वोट नहीं देंगे। धरमपुर निवासी सुनील सिंह, धीरज प्रताप सिंह, करजान के घनश्याम सिंह मंटू, अंजनी राज, लल्ला सिंह सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हैं। उन्होंने जाति-पांति और भेदभाव से ऊपर उठकर सभी को समान सम्मान दिया है। विधायक श्री ज्ञानू मृदुभाषी, व्यवहारकुशल तथा जनता के बीच सदैव उपलब्ध रहने वाले नेता माने जाते हैं।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट