बाढ़ : विधानसभा चुनाव की तैयारी और प्रत्याशी चयन को लेकर जन सुराज पार्टी द्वारा आयोजित बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। चयनित प्रत्याशियों को विजयी बनाने का संकल्प पार्टी कार्यकर्ताओं ने लिया। जन सुराज पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी गंभीरता और जोर-शोर से जुट गई है। पार्टी प्रत्याशी चयन प्रक्रिया के तहत राज्य की सभी विधानसभाओं में संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों की बैठकें आयोजित कर रही है। इसी क्रम में पटना जिले के बाढ़ एवं दीघा विधानसभा क्षेत्रों में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जन सुराज पार्टी के सभी संस्थापक और प्राथमिक सदस्य, संभावित प्रत्याशी, संगठन से जुड़े पदाधिकारी तथा राज्य मुख्यालय से नियुक्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के सभी संभावित प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी को लेकर अपनी-अपनी बातें रखीं। प्रत्याशियों को सुनने के बाद संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों ने अपनी राय एक बंद लिफाफे में पर्यवेक्षकों को सौंपी।
राज्य मुख्यालय से नियुक्त पर्यवेक्षक इन रायों के आधार पर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे। यह कार्यक्रम 3 से 8 अक्टूबर तक बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले प्रत्याशी चयन को लेकर संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की राय दो चरणों में ली जा चुकी है, और अब पार्टी विधानसभा स्तर पर संस्थापक एवं प्राथमिक सदस्यों की राय लेकर प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने जा रही है।
बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी एवं संगठन के प्रतिनिधियों में एसीसी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष एवं एसीसी प्रमोद सिंह, ज़िला महामंत्री रंजीत कुमार, ज़िला चुनाव प्रभारी अरुण निराला, ज़िला महिला अध्यक्ष कंचन देवी, ज़िला संयोजक रामानंद सिंह गेहलोत, विधानसभा प्रभारी रवि मिश्रा, बाढ़ प्रखंड अध्यक्ष अनंत प्रसाद सिंह, अथमलगोला प्रखंड अध्यक्ष दिनेश सिंह, बेलछी प्रखंड अध्यक्ष राम किशोर चंद्रवंशी, पंडारक जिला अध्यक्ष शंतनु सिंह, पर्यवेक्षक जितेंद्र मिश्रा एवं के.सी. सिन्हा, अथमलगोला युवा अध्यक्ष अनंत पांडेय, पंडारक प्रखंड महामंत्री रंजय पांडेय, बाढ़ प्रखंड महामंत्री शेंद्र पासवान, बेलछी प्रखंड महामंत्री धीरेंद्र प्रसाद सहित अनेकों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट